नई दिल्ली: कई बार ऐसा होता है जब यूजर्स किसी ओरिजिनल एप को डाउनलोड करने की बजाय उसी की तरह दिखने वाले फेक एप को डाउनलोड कर लेते हैं. फेक एप्स को डाउनलोड करने के कई नुकसान हैं जहां आपकी निजी जानकारी भी लीक हो सकती है और आपको पता भी नहीं चलेगा. इसलिए ये जरूरी होता है कि एप को डाउनलोड करते समय आप उसकी पूरी जानकारी ले लें. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप अपने स्मार्टफोन में फेक एप को डाउनलोड करने से कैसे बच सकते हैं.
हमेशा अपने एप को उसकी ऑफिशियल वेबासइट से डाउनलोड करें
चाहे कुछ भी हो जाए हमेशा एप को डाउनलोड करते समय उसे ऑफिशियल स्टोर या वेबसाइट से डाउनलोड करें. यहां आपके पास कई सारे ऐसे ऑप्शन होंगे जिसकी मदद से आप उस एप को डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन ऐसा करने से हमेशा बचे. हमेशा सही एप्स को ही डाउनलोड करें और ऑफिशियल वेबसाइट पर भरोसा करें.
एप डिस्क्रिप्शन को हमेशा पढ़ें
एप को डाउनलोड करते समय हमेशा एप डिस्क्रिप्शन को पढ़ें और देखें की दूसरे यूजर्स ने उस एप के बारे में क्या लिख रखा है. अगर एप पर लिखे गए कमेंट में शब्दों को लेकर गलतियां हैं तो समझ जाएं की वे फेक एप है.
रिव्यू पढ़ें
लोग हमेशा किसी एप को अगर डाउनलोड करते हैं तो उसके बारे में रिव्यू भी लिखते हैं. इसलिए लोगों के जरिए दिए गए कमेंट्स को एक बार जरूर पढ़ लें ताकि इससे इस बात का अंदाजा लग जाए कि जिस काम के लिए आप एप डाउनलोड कर रहे हैं वो आपके काम आएगा भी या नहीं.
एप के डाउनलोड्स को देखें
ओरिजिनल और फेक एप को पहचानने का सबसे बेहतर तरीका यही है कि आप उसके डाउनलोड्स पर एक बार नजर डाल लें. क्योंकि इससे इस बात की जानकारी मिल जाती है दूसरे लोगों के जरिए उस एप को कितनी बार डाउनलोड किया गया.
इस तरीके को अपनाएं और फेक एप्स को अपने स्मार्टफोन में घुसने से रोकें
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
05 Aug 2018 01:12 PM (IST)
हमेशा सही एप्स को ही डाउनलोड करें और ऑफिशियल वेबसाइट पर भरोसा करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -