नई दिल्ली: व्हॉट्सएप का इस्तेमाल करना अब लोगों के लिए काफी जरूरी हो गया है. युवाओं से लेकर बूढ़ों तक सब आजकल व्हॉट्सएप का इस्तेमाल फोटो भेजने, वीडियो कॉल करने और मैसेज भेजने के लिए करते हैं. लेकिन एक समय ऐसा भी आता है जब आपको आपके चैट्स की जरूरत होती है यानी की आपको अपने व्हॉट्सएप डेटा का बैकअप चाहिए होता है. आपको बता दें कि अगर आपका फोन खो जाता और आपने बैकअप नहीं किया होता है तो आपके डेटा खोने के चांस सत प्रतिशत होते हैं. तो अगर आप चाहते हैं कि आपका डेटा सेफ रहे इसके लिए आपको अपने व्हॉट्सएप चैट का बैकअप रखना काफी जरूरी है. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आप अपने व्हॉट्सएप चैट को कैसे रिस्टोर कर सकते हैं.
1. सबसे पहले आपको व्हॉट्सएप खोलना होगा और सेटिंग में जाना होगा.
2. सेटिंग में जाकर आपको चैट पर क्लिकर करना होगा जिसके बाद आप चैट बैकअप कर सकते हैं. चैट बैकअप आप सिर्फ अपने गूगल ड्राइव में ही कर सकते हैं. वहीं गूगल ड्राइव के सेटिंग में जाकर आप ऐसा भी कर सकते हैं कि आपको अपना बैकअप हर दिन, हर हफ्ते या हर महीने चाहिए. इसमें आप वीडियो का भी बैकअप ले सकते हैं.
3. इसके बाद आपको अपना गूगल अकाउंट चुनना होगा जिसमें आप बैकअप लेना चाहते हैं.
4. इसके बाद आपको ये चुनना होगा कि आपको अपना डेटा वाइफाई या फिर मोबाइल डेटा के जरिए चाहिए.
5. इसके बाद अगर आप चाहते हैं कि आप वीडियो को भी बैकअप करें तो आप ऐसा भी कर सकते हैं.
6. गूगल ड्राइव और अकाउंट को एक बार चुनने के बाद आप अपने पूरे मैसेज और बैकअप आइकन की मदद से कर सकते हैं.