नई दिल्ली: क्या आपके स्मार्टफोन में अच्छी खासी स्टोरेज होने के बावजूद भी आपको स्टोरेज की दिकक्त होती है? या फिर आपको इस बात का बार बार डर लगा रहता है कि अगर कहीं आपका हार्ड ड्राइव क्रैश हो गया तो आप अपना सारा डेटा खो देंगे? चाहे कुछ भी हो लेकिन अपने गूगल फोटो में हमेशा अपने फोटो और वीडियो का बैकअप करके रखें. एक तरीका जिससे आप अपने फोटो को हमेशा सेव कर रख सकते हैं वो हैं अपने फोटो को गूगल फोटो में अपलोड करते रहें. इसकी मदद से एक तो आपका कंटेंट सेव और प्राइवेट रहेगा तो वहीं आप उसे ड्राइव, गूगल प्लस और फोटोज में देख सकते हैं.
ये रहें वो तरीके
गूगल अकाउंट में साइन इन करें
इसके बाद अपने एंड्रॉयड फोन में फोटोज एप को क्लिक करें
मेन्यु में 3 डॉट वाले आईकॉन को क्लिक करें
सेटिंग्स में जाएं
इसके बाद बैकअप और सिंक को ऑफ या ऑन करें.
अब अगर आपको चेक करना है कि फोटो बैक अप हो रहें हैं या नहीं तो आप गूगल फोटो में साइन इन कर इसका पता लगा सकते हैं.
लेकिन ये सब चीज करने से पहले आपको इन सारी चीजों पर ध्यान देना होगा.
1. अगर आप बैकअप सेटिंग्स को बदल रहें हैं तो ये दूसरे एप्स के बैकअप और सिंक पर भी असर डाल सकता है.
2. अगर आप फोटोज एप को गूगल में से डिलीट कर रहें हैं और उसी समय बैकअप और सिंक ऑन है तो वो अपने आप से ऑफ नहीं होगा. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
लेकिन यहां सवाल ये उठता है कि आप कितने फोटो और वीडियो को अपलोड कर सकते हैं? पोटो के लिए आपको सिर्फ 15 जीबी का स्टोरेज मिलेगा. वहीं अगर आप हाई क्वालिटी वाले फोटो को सेव करते हैं तो आपको अनलिमिटेड स्टोरेज दिया जाएगा तो वहीं ओरिजिनल और फुल रेजॉल्यूशन के लिए आपको रेसट्रिक्टेड स्टोरेज दिया जाएगा. जिन यूजर्स को 15 जीबी से ज्यादा स्टोरेज की जरूरत चाहिए वो 130 रुपये में 100 जीबी का स्टोरेज खरीद सकते हैं तो वहीं 650 रुपये में 1 टीबी का स्टोरेज.