नई दिल्ली: कई बार ऐसा होता है जब हम अपना ड्राइविंग लाइसेंस अपने साथ रखना भूल जाते हैं और तभी हमें ट्रैफिक पुलिस रोक लेती है. इससे निपटने के लिए अब सरकार लोगों के लिए एक ऐसा एप लेकर आई है जहां वो इन सभी डॉक्यूमेंट्स बिना किसी फिक्र के अपने साथ लेकर चल सकते हैं. एप का नाम mParivahan है जो यूजर्स को रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस और दूसरे डॉक्यूमेंट्स को डिजिटल फॉर्मेट में लेकर चलने की सुविधा देता है.
एप फिलहाल एंड्रॉयड और iOS पर उपलब्ध है. बता दें कि वर्चुअल फॉर्मेट ठीक फिजिकल की तरह ही होता है बस आपको गाड़ी चलाते वक्त इसे वेरिफाई करवाना जरूरी होता है.
सबसे पहली चीज
वर्चुअल ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी डाउनलोड करने के लिए यूजर्स को गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा तो वहीं जन्म तिथि भी बतानी होगी. बता दें कि इन चीजों को करने से पहले हमेशा अपनी डिटेल्स को एक दो बार चेक कर लें.
कैसे करें एप डाउनलोड
- प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं
- या फिर गेट बटन की मदद से भी ये डाउनलोड कर सकते हैं
कैसे वर्चुअल RC को करें डाउनलोड
- mParivahan एप को खोलें
- तीन हॉरिजेंटल बार पर क्लिक करें
- साइन इन ऑप्शन में जाकर फोन नंबर डालें और वेरिफिकेशन कोड मिलने पर उसे एंटर करें
- फिर RC टैब पर क्लिक करें
- गाड़ी का नंबर डालें
- एप अपने आप से ही डेटा को रजिस्ट्रेशन से लिंक कर देगा
- अब एड डैशबोर्ड पर क्लिक करें
वर्चुल DL को कैसे करें डाउनलोड
आरसी टैब पर क्लिक करें
डीएल नंबर सर्च करें
डीएल आपका डेटा लिंक कर देगा
अब एड अकाउंट में जाकर एड टू डैशबोर्ड करें
कैसे अपने ड्राइविंग लाइसेंस और दूसरे गाड़ी के डॉक्यूमेंट्स को अपने स्मार्टफोन में रखें
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
20 May 2019 08:43 AM (IST)
एप फिलहाल एंड्रॉयड और iOS पर उपलब्ध है. बता दें कि वर्चुअल फॉर्मेट ठीक फिजिकल की तरह ही होता है बस आपको गाड़ी चलाते वक्त इसे वेरिफाई करवाना जरूरी होता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -