Whatsapp: मैसेजिंग ऐप पर जिस भाषा में चाहें कर सकेंगे चैट, बस करना होगा ये काम
Whatsapp Languages: व्हाट्सऐप (Whatsapp) पर आईफोन (iPhone) के लिए 40 से ज्यादा भाषाएं और एंड्रॉइड (Android) के लिए करीब 60 भाषाएं मौजूद हैं.
Whatsapp Tricks: मैसेजिंग ऐप Whtasapp अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए हर रोज नए अपडेट और फीचर्स लेकर आता है ताकि यूजर्स को चैटिंग करने में आसानी हो. वैसे तो हम सभी काफी लंबे समय से व्हाट्सऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन बहुत ही कम लोगों को ये जानकारी होगी कि ऐप पर भाषा बदलने के भी ऑप्शन मौजूद हैं. बता दें कि Whatsapp iPhone पर 40 से ज्यादा भाषाओं में और Android पर करीब 60 भाषाओं में मौजूद है. व्हाट्सऐप आपके फोन पर सेट की गई भाषा में ही काम करता है. जैसे कि अगर यूजर्स फोन की भाषा मराठी करते हैं, तो व्हाट्सऐप की भाषा भी मराठी हो जाती है.
Android फोन पर ऐसे करें भाषा की सेटिंग
- सबसे पहले फोन में व्हाट्सऐप ओपन करें.
- उसके बाद राइट साइड में बने तीन डॉट आइकन पर टैप करें.
- फिर स्क्रॉल डाउन करते हुए नीचे की तरफ आएं और यहां सबसे नीचे मौजूद Setting के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद Chats के ऑप्शन पर आपको जाना होगा.
- यहां आपको ढेर सारे ऑप्शन मिलेंगे. उनमें से App Language पर क्लिक करें
- अब आपके सामने ढेर सारी भाषाओं के ऑप्शन मिलेंगे. लिस्ट में मौजूद जो भी भाषा चाहें, उसपर क्लिक कर सकते हैं.
iPhone पर भी ऑन करें सेटिंग
- इसके लिए सबसे पहले सेटिंग्स पर जाएं
- फिर General पर क्लिक करें.
- इसके बाद अब Language & region पर टैप करें.
- iPhone की भाषा पर जाएं. कोई भी लैंग्वेज चुनें और फिर भाषा में चेंज पर टैप कर दें. एक बार आईफोन पर ये सेटिंग बदलने के बाद आपका आईफोन नई भाषा के साथ रिस्टार्ट हो जाएगा.
यह भी पढ़ें-
iPhone 14: सीरिज के सभी मॉडल्स के प्राइस का हुआ खुलासा! 'ऑलवेज ऑन डिस्प्ले मोड' भी मिलेगा