IRCTC के ई- टिकट पर कैसे किसी यात्री का नाम बदलें
IRCTC के अनुसार अगर किसी यात्री को बुक किए ई टिकट में अपना नाम बदलवाना है तो वो अपने करीबी रेलवे रिसर्वेशन ऑफिस में जा सकता है. इसके लिए आपको ट्रेन खुलने के 24 घंटे पहले जाना होगा और अधिकारियों से लिखित में गुजारिश करनी होगी.
![IRCTC के ई- टिकट पर कैसे किसी यात्री का नाम बदलें How to change passenger name in a booked IRCTC e-ticket IRCTC के ई- टिकट पर कैसे किसी यात्री का नाम बदलें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/09/19224512/porter-irctc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: IRCTC शायद दुनिया की सबसे मजबूत वेबासाइट है जो एक साथ कई सारे टिकट बुक करती है. हालांकि एक यात्री के लिए कंफर्म टिकट पाना काफी मुश्किल होता है. लेकिन यहां यात्रियों को टिकट कंफर्म होने पर भी कई ऐसी सुविधाएं मिलने लगीं है जिसको लेकर यात्रियों को आईआरसीटीसी का धन्यवाद करना चाहिए.
लेकिन यहां सबसे ज्यादा सवाल अगर किसी एक चीज को लेकर पूछा जाता है तो वो ये हैं कि बुक किए हुए ई- टिकट में आप कैसे किसी यात्री का नाम बदल सकते हैं? तो अगर सोच रहें हैं कि ये कैसे मुमकिन है कि हम किसी ई- टिकट में यात्री का नाम बदल सकते हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं.
कैसे बदलें किसी यात्री का नाम
IRCTC के अनुसार अगर किसी यात्री को अपने बुक किए हुए ई टिकट पर अपना नाम बदलवाना है तो वो अपने करीबी रेलवे रिजर्वेशन ऑफिस में जा सकता है. इसके लिए आपको ट्रेन खुलने के 24 घंटे पहले जाना होगा और अधिकारियों से लिखित में गुजारिश करनी होगी. एक कंफर्म टिकट पर किसी का नाम तभी बदला जा सकता है जब वो आपकी मां,पिता, भाई, बेटा, बेटी, पति, पत्नी या कोई और हो. टिकट को किसी और के नाम पर ट्रॉंस्फर करावने के लिए आपको रिजर्वेशन कॉपी का प्रिंट आउट एक फोटो आईडी के साथ जमा करना होगा.
किन बातों का रखें ध्यान
ये नियम उन लोगों पर भी लागू होता है जो सरकारी नौकरी कर चुके हैं या कर रहें हैं. इस मामले में आपको 24 घंटे पहले यानी की ट्रेन खुलने के समय से 24 घंटे पहले रिक्वेस्ट डालना होगा. जिसके बाद आपका नाम बदल दिया जाएगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)