इन तरीकों की मदद से बिना डेटा खोए बदल सकते हैं अपना Whatsapp नंबर, ये है तरीका
साल 2017 में Whatsapp ने ऐसा फीचर लॉन्च किया था जिससे आप Whatsapp अकाउंट से लिंक्ड अपना फोन नंबर चेंज कर सकेंगे साथ ही आपका डेटा भी सुरक्षित रहेगा. इसके अलावा आप के कॉनेटैक्ट्स को भी आपके नए नंबर की जानकारी मिल जाएगी. आपको उन्हें इंडिविजुअल मेसेज करने की जरूरत नहीं होगी.
नई दिल्ली: Whatsapp एक ऐसा मैसेजिंग प्लेटफॉर्म बन चुका है जो रोजाना अपने यूजर्स को नए नए फीचर दे रहा है. इसी को देखते हुए ये प्लेटफॉर्म अब लोगों के बीच नंबर 1 मैसेजिंग प्लेटफॉर्म बन चुका है. तो आज हम आपको इसके एक अहम फीचर के बारे में जानकारी देने वाले हैं. यानी की अगर आप अपना नंबर बदलना चाहते हैं और वो भी बिना डेटा खोए तो आप इसे कैसे कर सकते हैं. चलिए हम आपको बताते हैं.
साल 2017 में Whatsapp ने ऐसा फीचर लॉन्च किया था जिससे आप Whatsapp अकाउंट से लिंक्ड अपना फोन नंबर चेंज कर सकेंगे साथ ही आपका डेटा भी सुरक्षित रहेगा. इसके अलावा आप के कॉनेटैक्ट्स को भी आपके नए नंबर की जानकारी मिल जाएगी. आपको उन्हें इंडिविजुअल मेसेज करने की जरूरत नहीं होगी.
ऐसे बदलें नंबर
1. पहले ये चेक करें कि आपका व्हॉट्सएप नंबर वेरिफाइड है या नहीं. इसके लिए आपको मेन्यू में जाना होगा.
2. अब प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें और वेरिफाई करें.
3. अब मेन्यू पर क्लिक करें.
4. फिर सेटिंग्स में जाकर अकाउंट में जाएं
5. फिर चेंज नंबर ऑप्शन पर जाकर क्लिक करें
6. अब अपना पुराना नंबर डाले
7. अब नया नंबर डालें
8. अंत में डन क्लिक करें.