(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Apple के फेसटाइम फीचर में आई बड़ी खराबी, बिना कॉल उठाए दूसरों तक पहुंच रही है आवाज
इस बग के बारे में एपल को जैसे ही पता चला उसने अपने ग्रुप फेस टाइम फीचर को अपने सर्वर पर से डिसेबल कर दिया. वहीं एपल ने अपने बयान में कहा कि वो इस समस्या को जल्द से जल्द सुलझाने की कोशिश कर रहा है.
नई दिल्ली: एपल के आईफोन में फेस टाइम फीचर में एक खराबी सामने आई है जहां यूजर्स की सिक्योरिटी एक बार फिर खतरे में है. इस खराबी यानी की बग के चलते दरअसल जब भी किसी यूजर के स्मार्टफोन पर किसी का कॉल आ रहा है तो बिना कॉल उठाए भी दूसरा व्यक्ति आपकी आवाज सुन सकता है. वहीं ग्रुप कॉलिंग और आईफोन से आईफोन और मैक पर कॉल करने पर भी यूजर्स को ऐसी दिक्कत आ रही है.
Now you can answer for yourself on FaceTime even if they don’t answer????#Apple explain this.. pic.twitter.com/gr8llRKZxJ
— Benji Mobb™ (@BmManski) January 28, 2019
इस बग के बारे में एपल को जैसे ही पता चला उसने अपने ग्रुप फेस टाइम फीचर को अपने सर्वर पर से डिसेबल कर दिया. वहीं एपल ने अपने बयान में कहा कि वो इस समस्या को जल्द से जल्द सुलझाने की कोशिश कर रहा है. एक यूजर ने ट्विटर पर इसका वीडियो भी पोस्ट किया है. एपल ने खुद भी इस बग की समस्या की पुष्टि की है. कंपनी का कहना है कि इसे ठीक किया जा रहा है. इसी हफ्ते सॉफ्टवेयर अपडेट कर दिया जाएगा. एक्सपर्ट फिलहाल फेसटाइम फीचर को बंद करने की सलाह दे रहे हैं.
बता दें कि मैक पर यूजर्स फेसटाइम एप को ओपन कर इसे डिसेबल कर सकते हैं. इसके लिए यूजर्स को सेटिंग्स में जाना होगा और फिर फेसटाइम सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद बटन पर क्लिक करने से ये ऑफ हो जाएगा. वहीं मैक में भी कुछ इस तरह से डिसेबल किया जा सकता है.
फेसटाइम एपल का वीडियो-ऑडियो कॉलिंग फीचर है. कंपनी ने पिछले साल इसकी घोषणा की थी. कंपनी ने आईओएस 12 ऑपरेटिंग सिस्टम के टेस्ट वर्जन से इसे हटा दिया था. बाद में अक्टूबर में इसे लॉन्च किया गया था.