नई दिल्ली: लंबे समय के बाद आखिरकार व्हॉट्सएप ने रिलायंस के जियोफोन और जियोफोन 2 के लिए अलग वर्जन लॉन्च कर दिया है. अभी तक रिलायंस के फोन में व्हॉट्सएप की सुविधा नहीं थी लेकिन अब यह समस्या दूर हो जायेगी. रिलायंस फोन में KaiOS अपने यूजर को चैट, वीडियो, डॉक्यूमेंट आदि भेजने की सुविधा देगा. फोन के कीबोर्ड पर डबल क्लिक करके आप वॉइस मैसेज भी भेज सकते हैं.
व्हॉट्सएप आज से जियो फोन के स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. अगर आप भी अपने फोन में व्हॉट्सएप डाउनलोड करना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो कर आप व्हाट्सएप डाउनलोड कर सकते हैं :
1. सबसे पहले अपने जियो फोन की सेटिंग्स में जाइए.
2. अब सेटिंग्स टैब में सॉफ्टवेयर अपडेट्स में जाइए.
3 कंफर्म कीजिए कि आपके डिवाइस में लेटेस्ट KaiOS अपडेट हो
4 अब सेटिंग्स से बाहर निकलें और जियो एप्स को खोलिए
5 जियो एप्स में व्हॉट्सएप सर्च कीजिए.
6 व्हॉट्सएप को सेलेक्ट कर Install बटन पर क्लिक कीजिए.
7 एप के इंस्टॉल होते ही Open ऑप्शन पर क्लिक कीजिए .
8 एप के खुलते ही आपको terms ans policy को पेज दिखेगा. इसको देखते ही Agree बटन पर क्लिक कीजिए.
9 इसके बाद अपना मोबाइल नंबर एंटर कीजिए.
10 अपने नंबर पर प्राप्त हुए OTP (One-Time Password) डालें.
11 इसके बाद आपसे आपका नाम और प्रोफाइल फोटो के लिए पूछा जाएगा.
12 इसके बाद आपको चैट पेज दिखने लगेगा.
13 बातचीत शुरू करने के लिए New chat पर क्लिक करें.
14 इसी के साथ आप व्हॉट्सएप यूज करने के लिए तैयार हैं