नई दिल्ली: गूगल ने गूगल सर्च, असिस्टेंट और मैप्स पर यूजर्स की कोरोना वायरस टेस्ट सेंटर की जानकारी खोजने में मदद करने के लिए एक नई सुविधा शुरू करने की घोषणा की है. गूगल अधिकृत परीक्षण प्रयोगशालाओं के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और माई गवरमेंट के साथ काम कर रहा है. यह नई सुविधा भारत में अंग्रेजी और आठ अन्य भाषाओं में उपलब्ध है- हिंदी, बंगाली, तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, मराठी और गुजराती.


दरअसल, अब गूगल सर्च और असिस्टेंट पर कोरोनो वायरस से संबंधित कुछ भी जानकारी खोजने के लिए यूजर्स को एक 'टेस्टिंग' टैब दिखेगा. यहां कोरोना से संबंधित कई तरह की जानकारी उपलब्ध कराई गई है. साथ ही कोरोना टेस्टिंग सेंटर की एक लिस्ट भी अपलोड की गई है.


700 से ज्यादा टेस्टिंग लैब की लिस्ट
गुगुल मैप्स पर जब यूजर्स 'कोरोना टेस्ट' या 'कोविंड-19 टेस्ट' जैसे शब्द सर्च करेंगे, तो नजदीकी कोरोना टेस्ट लैब की एक लिस्ट देखेंगे. वर्तमान में गूगल सर्च, असिस्टेंट और मैप्स पर 300 शहरों में फैले 700 से ज्यादा टेस्टिंग लैब को सूचीबद्ध किया गया है.


गूगल देशभर में स्थित और नई टेस्टिंग लैब की पहचान करने और उन्हें जोड़ने के लिए अधिकारियों के साथ काम कर रहा है. साथ ही गूगल पर अनुशंसित दिशानिर्देशों का पालन करने की बात कही गई है.


ये अनुशंसित दिशानिर्देश, प्रयोगशालाओं में जाने से पहले परीक्षण पात्रता निर्धारित करने में मदद करता हैं. अधिक जानकारी के लिए, उपयोगकर्ता 'लर्न मोर' लिंक पर टैप कर सकते हैं, जहां उन्हें स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (एमओएचएफडब्लू), भारत सरकार से आधिकारिक जानकारी मिलेगी.


ये भी पढ़ें-