प्राइवेसी: कैसे बिना किसी एप के अपने एंड्रॉयड डिवाइस में किसी फोल्डर या फाइल को छुपाएं
एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम Linux पर आधारित है लेकिन इसमें कुछ ऐसे फीचर्स हैं जिससे आप अपने फोन में मौजूद फाइल मैनेजर में ही अपने फोटो, वीडियो या कोई और फाइल दूसरों से छुपा सकता है.
नई दिल्ली: कई बार ऐसा होता है जब हम अपना स्मार्टफोन अपने किसी परिवार या फिर किसी दोस्त को देते हैं. लेकिन उसमें कुछ ऐसी चीजें या कह लें आपकी प्राइवेसी होती है जिसे आप छुपाना चाहते हैं जैसे फोटो, वीडियो या फिर कुछ और. एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम Linux पर आधारित है लेकिन इसमें कुछ ऐसे फीचर्स हैं जिससे आप अपने फोन में मौजूद फाइल मैनेजर में ही अपने फोटो, वीडियो या कोई और फाइल दूसरों से छुपा सकता है. इसके लिए न तो आपको कोई तीसरा एप डाउनलोड करने की जरूरत है और न ही कुछ और.
तो चलिए आज हम आपको कुछ स्टेप्स बताते हैं जिससे आप इस काम को अंजाम दे सकते हैं.
1. सबसे पहले अपने फोन में फाइल मैनेजर एप खोलें.
2. इसके बाद एक नया फोल्डर बनाए.
3. फोल्डर का नाम दें.
4. इसके बाद . (डॉट) यानी की इसे फोल्डर के पहले लगाएं ताकि ये छुप जाए.
5. इसके बाद जो भी आप छुपाना चाहते हैं उसे हाइड फोल्डर में डाल दें.
दूसरा तरीका
दूसरा तरीका है कि कोई भी फाइल फोटो जो पहले से है उसे आप छुपाना चाहते हों. जैसे व्हॉट्सएप का मीडिया फाइल जिसे आप गैलेरी में नहीं दिखाना चाहते.
1. सबसे पहले फाइल मैनेजर को ओपन करें.
2. इसके बाद वो फोल्डर चुनें जिसे आप छुपाना चाहते हैं.
3. इसके बाद फोल्डर और टैब को खोल नया फाइल बनाए.
4. इसके बाद फाइल का नाम .nomedia डालें.
5. इसके बाद फाइल मैनेजर से बाहर जाएं और अपने फोन को रिस्टार्ट करें.
6. आपका फोल्डर छुप जाएगा.
इसके बाद अगर आपको छुपा हुआ फोल्डर या फाइल खोलना है तो.
- फाइल मैनेजर एप को खोलें और ' शो हिडन फाइल्स' आप्शन को क्लिक करें. ये सेटिंग्स में जाकर कर सकते हैं. - फोल्डर लोकेशन में जाकर उसे खोले. - दूसरे तरीके के लिए आपको '.nomedia' फाइल को फोल्डर में से डिलिट करना होगा.