नई दिल्ली: पिछले कई महीनों से फेसबुक कैंब्रिज एनालिटिका विवाद, फेक न्यूज और यूजर्स के अकाउंट हैक जैसी परिस्थितियों से बाहर ही नहीं आ पा रहा है. इसके लिए फेसबुक कई कदम भी उठा रहा है जिससे उसके यूजर्स की जानकारी लीक न हो और उनका अकाउंट सुरक्षित रहे. लेकिन फेसबुक ये स्टेप्स शायद उतने कारगर साबित नहीं हो पा रहें हैं.


अब फेसबुक अपने यूजर्स के अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए एक और तरीका ले कर आया है जहां लोगों को फेक ईमेल्स के बारे में जानकारी दी जा रही है. इसकी मदद से सोशल मीडिया जाएंट ये बताने की कोशिश कर रहा है कि अगर किसी यूजर के पास फेसुबक की तरफ से कोई ईमेल आता है तो वो उसका कैसे पता लगाए कि भेजा गया ईमेल असली है या फेक? जी हां फेसबुक आपके अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए ऐसा कदम उठा रहा है जहां फेक ईमेल के जरिए आपके अकाउंट से जुड़ी जानकारी और पासवार्ड मांगा जा सकता है. तो चलिए आज हम आपको ऐसे ही कुछ जरूरी स्टेप्स के बारे में बताएंगे जिससे आप अपने अकाउंट को इन फेक ईमेल्स और हैक होने से बचा सकते हैं.


Facebook के जरिए भेजे गए ईमेल को कैसे रिव्यू करें


अगर आपके पास कभी भी facebookmail.com से कोई ईमेल आता है तो आप सिक्योरिटी और लॉग-इन सेटिंग्स की मदद से उसको रिव्यू कर सकते हैं.


1. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने प्रोफाइल के राइट साइड में तीन लाइन्स को क्लिक करना होगा जहां से आप सेटिंग और प्राइवेसी> सेटिंग्स> सिक्योरिटी और लॉग-इन का इस्तेमाल कर सकते हैं.


3. इसके बाद आपको रिसेंट ईमेल फ्रॉम फेसबुक पर क्लिक करना होगा.


लेकिन ये सब करने से पहले इन बातों का जरूर रखें ध्यान


1. आपके सिक्योरिटी टैब में फेसबुक उन सभी ईमेल्स को दिखाएगा जिसमें आपके पासवर्ड को बदलने को लेकर रिक्वेस्ट किया गया है.


2. इसके बाद अगर फेसबुक की तरफ से आपको पासवर्ड बदलने का रिक्वेस्ट मिलता है या दिखता है या फिर आपको याद नहीं आ रहा कि आपने ऐसा कब किया था. तो आप I Didn't Do This या Secure your account पर क्लिक कर सकते हैं.


3. इसके बाद फेसबुक आपके रिसेंट ईमेल्स यानी की पिछले दो दिनों के ईमेल्स को दूसरे टैब में दिखाएगा.


4. इसके बाद अगर आपको फेसबुक की तरफ से ईमेल आता है जिसमें आपका सिक्योरिटी कोड दिया गया है तो फेसबुक इस जानकारी जरूर छुपाकर भेजेगा जिससे आपका अकाउंट सुरक्षित रहे. और इसके बाद आप इसे देखने के लिए अपने ईमेल अकाउंट में लॉग-इन कर सकते हैं और उसे देख सकते हैं.


नोट: कभी भी ऐसे लिंक्स और ईमेल पर क्लिक न करें जो आपको फेसबुक की तरफ से न लगे या फिर जिसे आप कंफर्म न कर पाएं. वहीं अगर आप गलती से किसी लिंक या ईमेल पर क्लिक करते हैं तो आप फेसबुक का सिक्योर यॉर अकाउंट ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं.