नई दिल्ली: MIUI 8 को इस साल का सबसे बड़ा अपडेट कहा जा रहा था. इस ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करने वालों की तादाद तकरीबन 200 मिलियन है. शाओमी के कई स्मार्टफोन्स में इस अपडेट के आने के बाद कई नए फीचर्स शामिल हुए जैसे डुअल एप्स, स्क्रोलिंग स्क्रीनशॉट, सेकेंड स्पेस, क्विक बॉल, नए गैलेरी फीचर्स, नॉटिफिकेश पैनल में बदलाव और दूसरी चीजें. लेकिन अब शाओमी जहां MIUI 10 लेकर आ चुका है तो वहीं कुछ एंड्रॉयड यूजर्स ऐसे भी हैं जो अभी MIUI 8 को अपने फोन में इंस्टॉल करना चाहते हैं. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आप कैसे किसी भी एंड्रॉयड फोन में MIUI 8 को इंस्टॉल कर सकते हैं.


स्टेप 1- सबसे पहले आपको MIUI 8 को किसी भी ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा और फिर उसे एसडी कार्ड में सेव करना होगा.


स्टेप 2- फोन को अब बंद करना होगा. इसके बाद आपको साउंड बटन और पॉवर बटन को एक साथ 5 से 7 सेकेंड तक दबाना होगा. जिसके बाद आपका फोन TWRP के रिक्वरी मोड में आ जाएगा.


स्टेप 3- इसके बाद आपको बैकअप का ऑप्शन चुनना होगा और फिर उसका बैकअप बनाना होगा.


स्टेप 4- इसके बाद आपको वापस TWRP स्क्रीन पर आना होगा और स्वाइप ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद एडवांस स्वाइप ऑप्शन को क्लिक कर अलग अलग पार्टिशन करने होंगे. इसमें आपको इंटरनल स्टोरेज को वाइप नहीं करना होगा.


स्टेप 5- वाइप प्रोसेस पूरा होने के बाद आपको वापस होम स्क्रीन पर आना होगा और इंस्टॉल ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको डाउनलोडेड MIUI 8 रोम फाइन को एसडी कार्ड या इंटरनल स्टोरेज से सेलेक्ट करना होगा.


स्टेप 6- इंस्टॉलेशन को पूरा करें और इंतजार करें


स्टेप 7- इंस्टॉलेशन पूरा होने के बाद रिबूट को चुनें. अगर रिबूट अच्छे से नहीं होता है तो फिर आपको फैक्ट्री रिसेट करना होगा.


स्टेप 8- आप TWRP रिक्वरी को दोबारा रिस्टोर कर सकते हैं अगर आप MIUI 8 खुश नहीं हैं.


इन स्टेप्स को फॉलो करने से पहले एक बार अपने फोन को जांच ले पूरा चार्ज कर लें और फिर शुरू करें. प्रोसेस फेल भी हो सकता है. इसलिए आपको एक एक स्टेप को अच्छे से करना होगा और इंतजार करना होगा.