नई दिल्ली: अगर आप फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं तो आपने ब्लॉक फीचर के बारे में जरूर सुना होगा. आसान शब्दों में कहें तो अगर आप किसी को ब्लॉक कर देते हैं तो यूजर न तो आपको किसी पोस्ट में टैग कर पाएगा और न ही आपका टाइमलाइन देख पाएगा. ब्लॉक करने के बाद वो व्यक्ति न तो आपको किसी इवेंट या ग्रुप के लिए इंवाइट भेज पाएगा और न ही कोई चैट शुरू कर पाएगा. ब्लॉक करते ही आपके सारे कम्यूनिकेशन के रास्ते टूट जाएंगे.
तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि अगर आपको कोई ब्लॉक कर देता है और आप पता नहीं लगा पाते कि उसने आपको ब्लॉक किया है या कुछ और तो इन तरीकों की मदद से आप पता लगा सकते हैं.
उसके प्रोफाइल की तलाशी करें
अगर आप फेसबुक के सर्च ऑप्शन में जाकर उस व्यक्ति का नाम डालते हैं और यूजर का नाम नहीं दिखाता तो आप समझ जाइए कि उस यूजर ने आपको ब्लॉक किया है.
किसी दूसरे दोस्त की आईडी में जाकर उस यूजर को सर्च करें
अगर आपका कोई म्यूचल दोस्त है जो आपके ब्लॉक वाले दोस्त के साथ जुड़ा हुआ है. तो आप उसकी आईडी में जाकर दोस्तों की सूची को सर्च कर सकते हैं. अगर आपके फ्रेंड की लिस्ट में उसका नाम नहीं दिखा रहा लेकिन आपके दूसरे दोस्त की फ्रेंड लिस्ट में सर्च करने पर अगर उसका नाम दिखा रहा है तो समझ जाइए कि उसने आपको ब्लॉक किया है. लेकिन ये फीचर तभी काम करेगा जब आपके दोस्त ने अपनी फ्रेंड लिस्ट को ओपन कर रखा है जिससे आप ब्लॉक किए हुए यूजर और अपने दूसरे दोस्तों को देख सकते हैं.
ब्लॉक किए हुए कॉंटैक्ट के चैट को खोलें
अगर आपने ब्लॉक किए हुए यूजर के साथ कभी चैट किया हो तो उस चैट को खोलें. अगर ब्लॉक किए गए यूजर का प्रोफाइल पिक्चर दिखा रहा है लेकिन आप उसके नाम पर क्लिक नहीं कर पा रहे हैं तो उसने आपको ब्लॉक कर रखा है.