नई दिल्ली: आजकल एप मार्केट में कई तरह के एप्स शामिल हो चुके हैं जिसमें हाई परफॉर्मेंस और ग्राफिक इंटेंसिव एंड्रॉयड एप्स शामिल है. लेकिन इन सबके बीच एक समय ऐसा आता है जब आपके स्मार्टफोन के स्टोरेज पर संकट मंडराने लगता है जिसका कारण होता है ये एप्स. स्मार्टफोन अब 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम के साथ आ रहे हैं. तो अगर आप कोई स्मार्टफोन खरीदते हैं तो उसमें सबसे पहली चीज आप उसका रैम चेक करते हैं जिससे आपको आगे चलकर कोई दिक्कत न आए. वहीं अगर एप्स की वजह से आपको कभी स्टोरेज की दिक्कत होती है तो या तो आप एप्स को रिस्टार्ट कर देते हैं या फिर उसे अनइंस्टॉल कर देत हैं.


तो अगर आप बड़े गेम और भारी एप्स को अपना फोन धीमा होने का जिम्मेदार ठहरा रहे हैं उससे पहले आपको ये बता दें कि फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे एप्स आपके फोन की स्टोरेज के साथ रैम भी ज्यादा खींचते हैं. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि कैसे एप्स ज्यादा रैम और आपको फोन को धीमा बनाते हैं.


1. सबसे पहले सेटिंग्स में जाएं


2. स्क्रोल कर स्टोरेज/ मेमोरी पर क्लिक करें


3. स्टोरेज आपको बताएगा कि कौन सी चीज आपकी स्टोरेज ज्यादा ले रही है. इसमें सिर्फ इंटरनल स्टोरेज ही शामिल होगा.


4. इसके बाद मेमोरी और मेमोरी का इस्तेमाल करने वाले एप्स पर क्लिक करें


5. ये आपको रैम का एप यूसेज बता देगा जहां से आपको ये पता चल जाएगा कि कौन से एप्स ज्यादा रैम खींच रहे हैं.


इस जानकारी के आधार पर आप एप को खत्म या उसे अनइंस्टॉल कर सकते हैं. अगर आपका इंटरनल स्टोरेज फुल है तो आपका फोन धीमा होगा. इसलिए हमेशा अपने स्टोरेज को खाली रखें. इससे आपका फोन भी तेज रहेगा और आपको रोजाना अपना फोन रिस्टार्ट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.