Pan-aadhaar Linking Deadline: आज के समय में पैन और आधार कार्ड कितने जरूरी हो गए हैं ये सभी जानते हैं. ज्यादातर ऑनलाइन कामों में इनका इस्तेमाल होता है चाहे वह बैंक में हो या कोई नए डॉक्यूमेंट (Document) बनाने हों. अब पैन कार्ड को आधार से लिंक करना (Linking PAN Card With Aadhaar) अनिवार्य किया गया है. आज यानि 30 जून को आपके पैन कार्ड (Pan Card) को आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख है. अगर आपने अभी तक ये काम नहीं किया है तो तुरंत करें नहीं तो आपको आखिरी डेट के बाद डबल पेनल्टी देनी होगी. 


आपको बता दें डबल पेनल्टी इसलिए देनी होगी क्योंकि यूआईडीएआई (UIDAI) ने पैन को आधार कार्ड (Aadhar Card) से लिंक करने की आखिरी तारीख 31 मार्च तक रखी थी और उसके बाद 500 रुपये के जुर्माने के साथ इसे 30 जून 2022 तक बढ़ा दिया गया था.


अब आज 500 रुपये की लेट फीस के साथ पैन-आधार को लिंक करने की आखिरी तारीख भी खत्म होने जा रही है, जिसके बाद आपको कल से दोगुना यानी पूरे 1000 रुपये का जुर्माना भरना होगा. अब कल यानी 1 जुलाई से 1000 रुपये लेट फीस भरने के बाद ही आप आधार-पैन को लिंक करने की सुविधा ले सकेंगे.


पैन और आधार को लिंक कैसे करें? | How To Link PAN With Aadhaar?



  • आयकर विभाग की वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/portal पर जाएं.

  • इसके बाद लिंक आधार का विकल्प चुनें.

  • Click Here पर क्लिक करके पैन कार्ड की डिटेल डालें.

  • अगर आप आधार के साथ पैन कार्ड लिंक देखते हैं, तो आपका पैन और आधार लिंक है. अगर यह वहां दिख रहा है, तो आपको इसे लिंक करना होगा.

  • https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home की वेबसाइट पर जाएं और लिंक आधार का विकल्प चुनें.

  • इसके बाद आपसे आधार डिटेल मांगी जाएगी, जिसके बाद आप ओटीपी ऑप्शन को सेलेक्ट करें.

  • इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करें.

  • लेट फीस भरने के बाद आपका पैन और आधार लिंक हो जाएगा.


पैन-आधार लिंक करने पर पेनल्टी भरने की प्रक्रिया:



  • https://onlineservices.tin.egov-nsdl.com/etaxnew/tdsnontds.jsp पर जाएं.

  • यहां लिंकिंग रिक्वेस्ट में चालान नंबर/आईटीएनएस 280 पर क्लिक करें.

  • इसके बाद टैक्स एप्लीकेबल का ऑप्शन चुनें.

  • आपको 30 जून तक 500 रुपये का जुर्माना भरना होगा.

  • पेनल्टी पेमेंट ऑप्शन का चयन करें.

  • इसके अलावा नेट बैंकिंग प्रक्रिया या कार्ड मोड के जरिए पेमेंट करें.

  • पैन नंबर और असेसमेंट इयर डालें.

  • केप्चा कोड भरे.

  • सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करते ही पैन और आधार लिंक हो जाएगा.