नई दिल्ली: मान लीजिए आप किसी मीटिंग के भीतर बैठे हैं और कोई आपका दोस्त आपको एक ऑडियो मैसेज भेजता है जो आप सुनना चाहते हैं लेकिन न तो आपके पास इयरफोन है और न ही आप उसे तेज आवाज में सुन सकते हैं. ऐसे वक्त में आप क्या करेंगे? व्हॉट्सएप इस तरह से काम करता है कि अगर कोई मैसेज आपके पास आता है और गलती से आप उसे चला देते हैं तो वो काफी तेज आवाज में दूसरों को भी सुनाई देने लगता है जो कई बार आपको शर्मिंदा भी कर सकता है. कई बार हमारे साथ भी ऐसा हुआ है. लेकिन क्या आपको पता है आप इससे बच भी सकते हैं. जी हां और इस फीचर को पाने के लिए आपको अपना व्हॉट्सएप भी अपडेट करने की जरूरत नहीं.
ये ट्रिक सिर्फ ऑडियो फाइल्स के लिए करता है न की वीडियो के लिए. अगली बार अगर आपके पास कोई ऑडियो फाइल आए तो इयरफोन निकालने से पहले अपना फोन ले और धीरे से अपनी कान के पास लगाएं. इसके बाद प्ले बटन को दबा दें. और ऐसे दिखाएं जैसे आप किसी कॉल पर हैं और कुछ सुनने की कोशिश कर रहे हैं. इससे ये होगा कि जैसे ही आप डिवाइस को कान पर लगाएंगे वो इयरपीस की मदद से प्ले करेगा न की स्पीकर से.
इसका मतलब ये हुआ कि आप व्हॉट्सएप के ऑडियो फाइल को वॉकी टॉकी के रुप में इस्तेमाल कर सकते हैं. और ऐसा बिना प्राइवेसी को नुकसान पहुंचाए किया जा सका है. ये फीचर काफी पहले से लोगों के फोन में है लेकिन कई लोगों को इसका पता नहीं है.
हाल ही में व्हॉट्सएप ने इस फीचर को रोलआउट किया था जिससे आप ऑडियो फाइल को आसानी से सुन सकते हैं. वहीं अब आपको मैसेज रिकॉर्ड करने के लिए माइक बटन को होल्ड कर नहीं रखना है. एक बार बटन दबाएं और उसे ऊपर की तरह ड्रैग कर दें आपका ऑडियो मैसेज रिकॉर्ड होने शुरू हो जाएगा. वहीं रिकॉर्डिंग खत्म होने पर उसे भेजने के लिए पुश कर सकते हैं. आपकी रिकॉर्डिंग सेंड हो जाएगी.