Tips: Facebook अकाउंट दूसरे के डिवाइस में रह गया है लॉग इन तो इस ट्रिक से मिनटों में करें Log Out
अगर आपका फेसबुक अकाउंट गलती से किसी दूसरे डिवाइस में लॉग इन रह गया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप अपने स्मार्टफोन से मिनटों में अपना अकाउंट लॉग आउट कर सकते हैं.
सोशल मीडिया जाएंट Facebook सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाले प्लेटफॉर्म में से एक है. बहुत ही कम लोग होंगे जो आज के दौर में फेसबुक का इस्तेमाल नहीं करते हैं. कुछ यूजर्स तो फेसबुक को एक से ज्यादा डिवाइस में यूज करते हैं. कई बार तो ऐसा होता है कि वे दूसरे के फोन या फिर लैपटॉप में अपना अकाउंट लॉग इन कर लेते हैं और इसे लॉग आउट करना भूल जाते हैं. इसके अलावा फोन खराब होने पर भी उसमें फेसबुक अकाउंट लॉग इन ही रह जाता है. अगर आपका फेसबुक अकाउंट भी किसी वजह से दूसरे डिवाइस में लॉग इन रह गया है तो आप उसे आसानी से लॉग आउट कर सकते हैं. आज हम इसको लेकर आपको एक बेहद काम की ट्रिक बता रहे हैं, आइए जानते हैं क्या है ये ट्रिक.
कई डिवाइस से ऐसे Log Out करें अपना Facebook अकाउंट
कई डिवाइस में से अपना फेसबुक अकाउंट लॉग आउट करने के लिए सबसे पहले फेसबुक ओपन करें.
अब राइट साइड में टॉप पर बनी तीन लाइन्स पर टैप करें.
यहां आपको कई ऑप्शंस दिखाई देंगे, इनमें से आपको Setting और Privacy के ऑप्शन को सलेक्ट करना है.
इतना करने के बाद अब Setting पर क्लिक करें
अब यहां Password and Security के ऑप्शन पर जाएं.
आप जैसे ही इस पर टैप करेंगे आपको पता चल जाएगा कि आपका फेसबुक अकाउंट किन-किन डिवाइस में लॉग इन है.
यहां आपको See All का ऑप्शन नजर आएगा, इस पर क्लिक कर दें.
इतना करने के बाद अब Log Out of All Sessions पर टैप करें.
अब कंफर्मेशन के लिए Log Out पर क्लिक कर दें.
ध्यान रखें कि अगर आप सभी डिवाइस से अकाउंट लॉग आउट नहीं करना चाहते हैं तो जिस भी डिवाइस से लॉग आउट करना है, उसके सामने बनी तीन लाइन्स पर क्लिक करके लॉग आउट कर दें.
ये भी पढ़ें
Tips: WhatsApp पर आपने मैसेज पढ़ा है या नहीं कोई पता नहीं लगा पाएगा, बस करना होगा ये काम
WhatsApp ला रहा ये बेहद खास फीचर, ग्रुप चैट्स में DP की तरह यूज कर सकेंगे इमोजी और स्टिकर्स