नई दिल्ली: वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिक टॉक (Tik Tok) को आज किसी परिचय की जरूरत नहीं हैं, 500 मिलियन से ज्यादा बार इसे डाउनलोड किया जा चुका है और 15 मिलियन से ज्यादा रिव्यू इस पर आ चुके हैं. Tik Tok पर लोग छोटे-छोटे वीडियो बनाकर रातों-रात स्टार बन रहे हैं, जबकि काफी लोग पैसे भी कम रहे हैं. अगर आपने अन्दर भी कुछ खास टेलेंट है और आप दुनिया में अपना नाम कमाना चाहते हैं तो यहां हम आपको बता रहे हैं कि कैसे Tik Tok अकाउंट बनाकर इसे इस्तेमाल किया जा सकता है.
Tik Tok पर ऐसे अकाउंट बनाएं
दोस्तों Tik Tok एप को इस्तेमाल करने से पहले इसे अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा, जबकि आईओएस यूजर्स को एप स्टोर पर जाना होगा. इंस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद यह एप आपके फोन में डाउनलोड हो जाएगा. इसके बाद आपको Sign-up करना होगा, इसके लिए आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें पहला ऑप्शन use phone or email, दूसरा ऑप्शन ‘फेसबुक’ और तीसरा ऑप्शन ‘गूगल अकाउंट’ से Sign-up करने कहा जाएगा. आप अपनी सहूलियत के हिसाब से ऑप्शन सेट कर सकते हैं.बस इतना ही करना होगा Tik Tok पर अकाउंट बनाने के लिए. इसके बाद आप Tik Tok पर अपना अकाउंट बनाकर इसे इस्तेमाल कर सकते हैं.
ऐसे बनाए Tik Tok पर वीडियो
Tik Tok पर वीडियो बनाने के लिए सबसे पहले आपको ये देखना होगा कि आपको गाने वाले वीडियो बनाने हैं या डायलॉग. जो आप बेहतर कर सकते हैं उसी का वीडियो बनाना फायदेमंद होगा. आप अपने YouTube, Facebook और Instagram अकाउंट को Tik Tok के साथ लिंक कर सकते हैं.
आप जो भी वीडियो बना रहे हैं उसमें उसका संदेश क्लियर होना चाइये, इससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपसे जुड़ेंगे. वीडियो पोस्ट करते समय हैशटैग लगाना बेहतर होता है, इससे वीडियो ज्यादा से जादा लोगों तक पहुंच जाता है. अगर आपके वीडियो अच्छे हुए तो आपके फॉलोअर्स की संख्या भी अपने आप बढ़ जायेगी.
लाखों रुपये कमाने का मौका
जितने ज्यादा फॉलोअर्स होंगे और आपकी कमाई भी उतनी ज्यादा होगी और कई ब्रांड्स आपसे संपर्क करेंगे. ब्रांड अपने प्रोडक्ट्स के प्रचार के लिए काफी अच्छी फीस भी देते हैं. तो ऐसे में आप Tik Tok पर वीडियो बनाकर न सिर्फ पॉपुलर हो सकते हैं बल्कि अच्छे-खासे पैसे भी कमा सकते हैं.