1. सबसे पहले आपको अपना सेटिंग्स खोलना होगा जिसके बाद आप अकाउंट वाले ऑप्शन में जा सकते हैं.
2. यहां क्लिक करने के बाद आप एड अकाउंट का ऑप्शन चुन सकते हैं. कई बार ये ‘+’ के रूप में भी दिखता है. इसके बाद जो भी अकाउंट दिखता है उसपर क्लिक करें. ये आपसे पासवर्ड या फिंगरप्रिंट के लिए पूछेगा.
3. अगला स्टेप ये है कि अगर आपको गूगल अकाउंट में लॉग इन करना है तो सबसे पहले आपको अपना ईमेल और पासवर्ड डालना होगा जिसके बाद वो आपसे टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन कोड के बारे में पूछेगा. इसको डालते ही आपका नया अकाउंट एड और लॉग इन होगा जिसके बाद गूगल खुद ही उसे सेटअप कर देगा.
4. इसके बाद एंड्रॉयड आपका गूगल अकाउंट सिंक कर लेगा. तो अगर आपको दूसरा अकाउंट मैनेज करना है तो आप सेटिंग्स में जाकर गूगल पर टैप कर सारे अकाउंट्स में से एक अकाउंट को चुन कर मैनेज कर सकते हैं.
5. वहीं अगर आपको अकाउंट को हटाना है तो साइड में दिए गए आइकन पर क्लिक कर उसे हमेशा के लिए हटा सकते हैं.