एक्सप्लोरर
Advertisement
Diwali Tips: दिवाली पर घर सजाने के लिए स्मार्ट लाइट खरीदने की है तैयारी तो इन बातों का रखें ध्यान
Diwali Tips : दिवाली पर घर की सजावट में लाइटिंग सबसे महत्वपूर्ण है. अगर आप भी घर सजाने के लिए लाइट खरीदने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन बेहतर ऑप्शन को लेकर कंफ्यूज हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है.
Diwali Tips : दिवाली आने में कुछ दिन बचे हैं. हर कोई घर को सजाने में लगा है. दिवाली पर घर की सजावट में लाइटिंग सबसे महत्वपूर्ण है. अगर आप भी घर सजाने के लिए लाइट खरीदने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन बेहतर ऑप्शन को लेकर कंफ्यूज हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. इसमें हम आपको बताएंगे कुछ टिप्स जिनसे आप बेहतर लाइट चुन सकते हैं.
- कलर ट्यूनेबिलिटी – बाजार में समार्ट बल्ब की भरमार है. ये आपको 16 मिलियन से अधिक रंगों की लाइटिंग कलर रेंज प्रदान करते हैं. ऐसे में बल्ब चुनते वक्त कलर ट्यूनेबिलिटी का ध्यान रखें. आप अपने टास्क के हिसाब से कूल लाइट व वॉर्म लाइट का चयन करें.
- उपयोग में आसानी वाला बल्ब – स्मार्ट लाइट लेते वक्त इस बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. लाइट ऐसा चुनें जिसे यूज करना आसान हो. अब ऐसे लाइट भी मौजूद हैं, जिन्हें आप ऐप व आवाज से कंट्रोल कर सकते हैं. बेहतर होगा कि आप इसी तरह की लाइट को चुनें. इससे उन्हें चलाना आसान होगा. आप घर के किसी भी कोने से इन्हें ऑन ऑफ कर सकेंगे.
- अंतरसंक्रियता (Interoperability) – स्मार्ट लाइट खरीदने से पहले घर में मौजूद अन्य समार्ट उपकरणों के साथ उसकी संगतता चेक करें. यह देखें कि जो बल्ब आप खरीद रहे हैं वह स्वतंत्र रूप से अपने ऐप से या आपके घर में मौजूद होम इकोसिस्टम से कनेक्ट हो पाएगा या नहीं. बाजार में ऐसी कई कंपनियां हैं जिन्होंने स्मार्ट होम और IoT टेक्नोलॉजी पर आधारित बल्ब मार्केट में उतार रखे हैं.
- लाइटिंग उत्पादों की रेंज देखें – अभी बाजार में ज्यादातर स्मार्ट लाइट्स गोल बल्ब के आगार में आती हैं. हालांकि कई ऐसे ब्रांड भी हैं जो अलग-अलग शेप के बल्ब मुहैया कराते हैं. आपके पास फिलिप्स स्मार्ट वाई-फाई रेंज के एलईडी बल्ब, बैटन डाउनलाइटर्स या एलईडी स्ट्रिप्स का ऑप्शन हो सकता है.
- शेड्यूलिंग व टाइमर्स लाइट – आप इस तरह के स्मार्ट बल्व को देखें जो लाइटिंग शेड्यूल को आपकी लाइफस्टाइल के हिसाब से ऑटोमेट करे. जैसे ये लाइट सुबह आपको जगाए, घर में आने पर आपका स्वागत करे या देर रात होते ही अपने आप बंद हो जाए.
ये भी पढ़ें
Google Pixel: आखिर क्यों आपको लेना चाहिए Google Pixel 6? Google ने गिनाए 113 कारण
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
आईपीएल
टेलीविजन
Advertisement