नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 का आगाज हो चुका है जहां पिछले रविवार चुनान आयोग ने तारीखों की घोषणा कर दी. सात चरणों में कुल 543 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. पहले चरण की वोटिंग अगले महीने 15 अप्रैल को होगी. वहीं आखिरी चरण का चुनाव 19 मई को होगा. वोटों की गिनती 23 मई को होगी.


एक तरफ जहां पूरे देश में सभी नागरिकों को वोट करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है तो वहीं अब चुनाव आयोग ने भी गूगल का सहारा ले लिया. चुनाव आयोग ने गूगल होम पेज के नीचे यानी की जहां आप कुछ सर्च करते हैं वहां रजिस्टर टू वोट का ऑप्शन दे दिया है. इसको क्लिक करते ही आपके पास ये जानकारी आ जाएगी जहां आपको पता चलेगा कि वोट के लिए ऑनलाइन कैसे रजिस्टर करें.



कैसे करें रजिस्टर


चुनाव आयोग भारतीय नागरिकों को ऑनलाइन वोटर रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दे रही है जहां अगर आप 18 साल के हो गए हैं तो आप अपने आप को जनरल वोटर में नामांकन कर सकते हैं. इसके लिए आपको नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल में जाकर फॉर्म 6 भरना होगा.


क्या है जरूरी


1. भारतीय नागरिक होने चाहिए.


2. 18 साल की उम्र होनी चाहिए.


3. जहां नामांकन करना है वहां के निवासी होने चाहिए.


4. निर्वाचक हैं तो आप नामांकन नहीं कर सकते.


5. अगर ऊपर के सभी मानदंड पूरे करते हैं तो आप nsvp.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते हैं.


कैसे चेक करें अपना रजिस्ट्रेशन स्टेटस


इसके लिए आपको https://electoralsearch.in/ पर जाना होगा. अगर वहां आपका नाम आता है तो आप वोट कर सकते हैं नहीं तो आपको वोट के लिए रजिस्टर करना होगा.


ऑनलाइन वोट करने के लिए ऐसे रजिस्टर करें


1. सबसे पहले आपको फॉर्म 6 भरना होगा. जो इस लिंक पर जाकर भर सकते हैं. https://www.nvsp.in/Forms/Forms/form6?lang=en-GB ये फॉर्म पहली बार वोट करने वाले नागरिकों के लिए भी है तो वहीं उनके लिए भी जो दूसरे चुनाव क्षेत्र में जा चुके हैं.


2. NRI वोटर को इस फॉर्म को भरना होगा. https://www.nvsp.in/Forms/Forms/form6a?lang=en-GB


3. कुछ बदलने या हटाने के लिए आप इस लिंक पर जा सकते हैं. https://www.nvsp.in/Forms/Forms/form7?lang=en-GB


4. नाम, फोटो, पता, जन्म तिथि, रिलेशन, एपिक नंबर और दूसरी चीजों को बदलने के लिए फॉर्म 8 भर सकते हैं. https://www.nvsp.in/Forms/Forms/form8?lang=en-GB


5. अगर आप एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट हो रहे हैं तो आप इस फॉर्म को भर सकते हैं. https://www.nvsp.in/Forms/Forms/form8a?lang=en-GB


नोट- वोटर्स अगर एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में शिफ्ट हो रहे हैं तो उन्हें फॉर्म 6 भरना होगा. यूजर्स ज्यादा जानकारी के लिए यहां जा सकते हैं. http://ecisveep.nic.in/


ऑफलाइन कैसे करें रजिस्टर


1. फॉर्म 6 की दो कॉपी को पहले भरें. ये फॉर्म आप इलेक्ट्रोल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर/ असिस्टेंट इलेक्ट्रोल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर या बूथ लेवल ऑफिसर से ले सकते हैं.


2. अपलिक्शन में दो डाक्यूमेंट लगाने होंगे तो वहीं ऊपर दिए गए लोगों से भी पूछना होगा. वहीं इसे सीधे पोस्ट भी किया जा सकता है या फिर बूथ लेवल ऑफिसर को दिया जा सकता है.


3. किसी भी मदद के लिए आप 1950 पर कॉल कर सकते हैं. इससे पहले आपको अपना एसटीडी कोड लगाना होगा.



Chat conversation end
Type a message...