नई दिल्ली: फेसबुक एक ऐसी जगह है जहां आप कई सारे फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन इस सोशल मीडिया जाएंट प्लेटफॉर्म पर जिस एक चीज की कमी सबसे ज्यादा खलती है वो है इसका सर्च ऑप्शन. फेसबुक के लोगो (logo) के किनारे में जब आप देखेंगे तो पाएंगे कि एक सर्च का ऑप्शन दिया गया है जहां आप कुछ भी सर्च कर सकते हैं जैसे अपने पुराने दोस्तों के नाम ये फिर कोई ट्रेंडिंग टॉपिक. लेकिन कई बार ऐसा देखा गया है कि फेसबुक का ये सर्च टूल किसी को ढूंढने में उतना कारगार साबित नहीं होता है और हमें ठीक उसी तरह का रिजल्ट नहीं मिलता है जैसा हमें चाहिए होता है. फेसबुक के सर्च में हम सिर्फ किसी का नाम या फिर एक टॉपिक डाल सकते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे टूल के बारे में बताने जा रहें हैं जिसपर आप किसी भी व्यक्ति का नाम डालेंगे तो वो आपकी उसी व्यक्ति से जुड़ा हुआ रिजल्ट दिखाएगा.


क्या है peoplefindthor टूल?


'पीपलफाइंडथॉर' टूल एक वेबसाइट की तरह काम करता है जहां आप किसी अपने करीबी रिश्तेदार, पुराने दोस्त या फिर किसी भी चीज को इस टूल में दिए गए फीचर्स की मदद से सर्च कर सकते हैं. टूल में सर्च करने के लिए आपके पास कई सारे ऑप्शन मौजूद हैं. जिसमें सबसे बड़ा फीचर ' एड फिल्टर' है. एड फिल्टर पर क्लिक करने के बाद आपके पास नाम, लाइक्स, लाइव, दौरा, नियुक्ता, नौकरी, भाषा, उम्र और दूसरी किसी व्यक्ति से जुड़ी हुई जानकारी दी गई है. इन फिल्टर्स की मदद से आप किसी भी व्यक्ति को ढूंढ सकते हैं.


कैसे करें इस टूल का इस्तेाल?




  • इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको नीचे दिए गए लिंक और उसके बाद दिए गए निर्देश को फॉलो करना होगा.

  • सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करें- https://peoplefindthor.dk/




  • इसके बाद एड फिल्टर पर जाएं




  • अब एक- एक कर अपने हिसाब से फिल्टर एड करें. बता दें कि सिर्फ उन्हीं फिल्टर्स को एड करें जिसके बारे में आप जानते हैं यानी की अगर आपको किसी व्यक्ति का नाम पता है तो नाम वाला फिल्टर डालें तो वहीं अगर आप किसी व्यक्ति के बारे में ज्यादा नहीं जानते तो गलत फिल्टर न डालें वरना रिजल्ट पर इसका असर पड़ सकता है. सारी डिटेल्स डालने के बाद अब आप सर्च कर सकते हैं. जिसके बाद आपके सर्च पर फेसबुक का एक नया टैब खुलेगा जो आपको आपका रिजल्ट दिखाएगा.



नोट: इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए कृपया सबसे पहले उन लोगों को सर्च करें जिसे आप सबसे ज्यादा जानते हैं और जिसके फिल्टर्स आपको सबसे ज्यादा पता है.