अपना लॉक्ड स्मार्टफोन अब किसी को देने से नहीं डरें, ऐसे लॉक करेंगे तो सिर्फ एक एप ही खोल पाएगा
इन स्टेप्स को फॉलो करते समय ये जान लें की आपका फोन एंड्रॉयड लॉलीपॉप और उससे ऊपर वाले वर्जन पर चलना चाहिए
नई दिल्ली: क्या आपने कभी अपने स्मार्टफोन को दूसरों के साथ शेयर करने पर कभी असुविधाजनक महसूस किया है? हालांकि हम हमेशा ऐसे हालात में होते हैं जब हमें अपना स्मार्टफोन किसी अपने रिश्तेदार या किसी दोस्त के साथ शेयर करना पड़ता है. शेयर करते समय हमें ये भी डर रहता है कि कोई किसी एप को खोलकर आपकी प्राइवेसी को न तोड़ दे. वहीं अपने रिश्तेदार या किसी बच्चे को फोन देने से पहले हम ये सोचते हैं कि काश कुछ ऐसा हो जिससे फोन में ये सिर्फ एक ही एप को एक्सेस कर सकें और उसे ही खोल सकें.
खैर तो हमारे पास एक ऐसा फीचर है जिसकी मदद से ऐसा मुमकिन है और आप बेझिझक अपना फोन किसी को भी दे सकते हैं. क्योंकि उसके बाद वो सिर्फ आपके फोन में एक ही एप को खोल पाएगा. फीचर का नाम है पिन विंडोज जो आपके स्क्रीन पर कुछ विंडोज को पिन करके रखेगा तो वहीं आपका स्मार्टफोन लॉक रहेगा.
इन स्टेप्स को फॉलो करते समय ये जान लें की आपका फोन एंड्रॉयड लॉलीपॉप और उससे ऊपर वाले वर्जन पर चलना चाहिए
1. सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग्स खोलनी होगी
2. इसके बाद आपको सिक्योरिटी और लॉक स्क्रीन ऑप्शन पर जाना होगा.
3. स्क्रूल डाउन कर स्क्रीन पिनिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें आप फिर उस ओपन करें.
4. टॉगल को ऑन कर इस फीचर को एक्टिवेट करें
5. अनपिनिंग करने से पहले 'आस्क फॉर अनलॉक पैटेर्न' को जरूर क्लिक कर लें. इससे अनपिनिंग करने से पहले आपसे आपके पास्वर्ड पूछा जाएगा.
6. इसके बाद आपको उस एप को खोलना होगा जिसे आप पिन करना चाहते हैं. इसके बाद रिसेंट बटन को क्लिक कर हाल ही इस्तेमाल किए गए एप्स को खोलें.
7. एप को पिन करने से पहले पिन आइकन पर क्लिक करें
8. इसके बाद आपका एप अनपिंड हो जाएगा और दूसरा एप खोलने से पहले आपका अनपिन करना होगा.