नई दिल्ली: व्हॉट्सएप काफी पॉपुलर एप है और तकरीबन हर यूजर के फोन में आपको ये मैसेजिंग एप मिल जाएगा. लेकिन अगर हम व्हॉट्सएप ग्रुप की बात करें तो यहां कई ग्रुप्स ऐसे होते हैं जिसमें आप शामिल नहीं होना चाहते लेकिन फिर भी लोग आपको जबरदस्ती शामिल कर देते हैं. तो वहीं ये लोग दिन रात आपको अलग अलग मैसेज से परेशान भी करते हैं. हालांकि मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में एक ऐसा फीचर है जिसके इस्तेमाल से आप लोगों को ग्रुप में एड करने से रोक सकते हैं. लेकिन आपके एंड्रॉयड या आईफोन में व्हॉट्सएप का लेटेस्ट अपडेट होना चाहिए.
1. सबसे पहले अपने फोन में व्हॉट्सएप खोलें.
2. सेटिंग्स टैब में जाकर अकाउंट्स टैब के बगल में क्लिक करें.
3. एक बार अकाउंट्स सेक्शन खुल जाने पर, प्राइवेसी पर क्लिक करें.
4. ग्रुप पर टैप करें.
5. इसके बाद आपके पास तीन ऑप्शन आएंगे, एवरिवन, माय कांटेक्ट और नोबडी.
6. अब आप जो ऑप्शन चुनना चाहते हैं उसे सेट कर सकते हैं.
इन सब चीजों को करने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. अगर आप नोबडी सेलेक्ट करते हैं तो ग्रुप एडमिन को आपको प्राइवेट इंविटेशन भेजना होगा. अगर इसके बाद आप इंवाइट को हां करते हैं तभी आप ग्रुप में एड हो पाएंगे.