नई दिल्ली: क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आपके पॉकेट में रखा फोन अचानक से गायब हो गया हो? दरअसल ये ऐसा लम्हा होता है जहां आप समझ नहीं पाते कि आपको क्या करना चाहिए. तो वहीं आपको उस समय ये भी लगने लगता है कि चोरी किए गए फोन के साथ कुछ गलत न हो? जैसे कोई डेटा या तस्वीरों का गलत इस्तेमाल न करे.


हालांकि इन सब चीजों को सोचते समय आपके दिमाग में ये भी चीजे आने लगती हैं कि शायद आपका फोन कभी न मिले. एक तरफ एपल में जहां फाइंड माय डिवाइस का ऑप्शन है तो वहीं एंड्रॉयड फोन स्मार्टफोन में भी फाइंड यॉर फोन का फंक्शन है. इस फीचर की मदद से आप किसी भी फोन को किसी भी लोकेशन पर ट्रैक कर सकते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि आप गूगल मैप्स की मदद से अपने फोन को ढूंढ सकते हैं. लेकिन कैसे? चलिए हम आपको बताते हैं.


क्या जरूरी


स्मार्टफोन या कंप्यूटर में इंटरनेट की कनेक्टिविटी


गूगल अकाउंट का लॉगइन आईडी और पासवर्ड


क्या करें


सबसे पहले कंप्यूटर या स्मार्टफोन पर www.maps.google.co.in को खोलें


गूगल अकाउंट में लॉग इन करें


इसके बाद राइट साइड में तीन लाइन पर क्लिक करें जो आपको टॉप कॉर्नर पर मिल जाएगा.


अब अपना टाइमलाइन ऑप्शन चुनें


इसके बाद आपको साल, महीना और दिन डालना होगा जिससे आपका डिवाइस लोकेट होना शुरू हो जाएगा


इसके बाद मैप्स आपको डिवाइस की हिस्ट्री के साथ लोकेशन दिखाना शुरू कर देगा.


नोट: पूरी तरह से ट्रैक करने के लिए ये जरूरी होना चाहिए कि आपको फोन बंद न हो.