नई दिल्ली: इंटरनेट सर्च जाएंट गूगल ने अपने स्मार्ट स्पीकर्स में हिंदी भाषा के सपोर्ट को रोलआउट करना शुरू कर दिया है. तो अगर आप भी सोच रहें हैं कि ये कैसे मुमकिन होगा तो इन स्टेप्स को फॉलो करें. सबसे पहले आपको गूगल होम एप को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करना होगा. ऐसा आप एपल स्टोर या गूगल प्ले स्टोर की मदद से कर सकते हैं.
- अकाउंट आइकन पर क्लिक करें
- सेटिंग्स में जाएं
- असिस्टेंट लैब चुनें
- भाषा चुने
- भाषा जोड़ें
- हिंदी खोजें
- अब ओके गूगल कहकर गूगल में मौजूद असिस्टेंट से बातचीत करना शुरू करें.
जानकारी के लिए बता दें कि गूगल होम स्पीकर इस्तेमाल करने वाले यूजर्स या तो सिर्फ हिंदी या इंग्लिश का चुनाव कर सकते हैं अगर वो चाहें की वो एक ही समय दोनों भाषा की मदद ले सकते हैं तो ऐसा मुमकिन नहीं है.
गूगल असिस्टेंट की मदद से आप किसी भी सवाल का तुरंत जवाब मांग सकते हैं तो वहीं चीजे प्लान करना और कहीं जाना भी आप इससे पूछ सकते हैं. वहीं अगर आप गाना और गूगल म्यूजिक की मदद से कोई गाना चलाना चाहते हैं तो आप ये भी कर सकते हैं. जबकि भारतीय भाषाओं में न्यूज भी सुन सकते हैं. ये आपकी आवाज, टीवी, स्पीकर और दूसरे स्मार्ट डिवाइस से कनेक्ट हो सकता है. जैसे ये आपके लाइट को कंट्रोल कर सकता है.