नई दिल्ली: व्हॉट्सएप में साइन इन करने के लिए आपको एक कॉन्टैक्ट नंबर की जरूरत पड़ती है. लेकिन अब खुशखबरी ये है कि अब आप एक लैंडलाइन नंबर की मदद से भी व्हॉट्सएप अकाउंट को चला सकते हैं. आप लैंडलाइन नंबर को व्हॉट्सएप इस्तेमाल करने के लिए रजिस्टर कर सकते हैं. ये ठीक बिजनेस अकाउंट की तरह काम करेगा. आप इसे व्हॉट्सएप टेक्स्ट भेजने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आपको व्हॉट्सएप बिजनेस एप डाउनलोड करना होगा.
अगर आप अपने लैंडलाइन नंबर की मदद से अपना व्हॉट्सएप नंबर छुपाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ये करना होगा.
- सबसे पहले आपके पास एक लैंडलाइन नंबर होना चाहिए.
- इसके बाद आप व्हॉट्सएप का बिजनेस एप डाउनलोड कर सकते हैं
- एक बार व्हॉट्सएप इंस्टॉल होने पर एप आपको ओटीपी रजिस्ट्रेशन के आपका फोन नंबर पूछेगा.
- अब आपको भारत का कोड +91 चुनना होगा और इसके बाद अपना लैंडलाइन नंबर डालना होगा. लेकिन नंबर के आगे से 0 हटाना होगा. जैसे आपका एस्टीडी और नंबर 033455788999 है तो इसके बाद आपको +91345*** लिखना होगा.
- नंबर डालने के बाद व्हॉट्सएप बिजनेस एप आपको एक ओटीपी भेजेगा. जैसे की ये एक लैंडलाइन नंबर है तो आपके पास कोई एसएमएस नहीं आएगा. इसके बाद आपका ओटीपी एक्सपायर हो जाएगा. अब आपको कॉल मी फॉर ओटीपी पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपके लैंडलाइन नंबर पर एक कॉल आएगा.
- ओटीपी मिलने के बाद रेगुलर प्रोसेस को फॉलो करें और व्हॉट्सएप इंस्टॉल करें
- अब आप आसानी से अपना व्हॉट्सएप बिजनेस एप चला सकते हैं वो भी लैंडलाइन नंबर की मदद से
नोट- व्हॉट्सएप बिजनेस अकाउंट लैंडलाइन मदद से चलाना काफी तंग कर सकता है क्योंकि आपको हर कॉन्टैक्ट मैनुअली जोड़ना होगा. हालांकि यहां आपको काफी मजबूत प्राइवेसी मिलेगी तो वहीं आप यहां पर ऑटोमेटेड रिप्लाइ भी सेट कर सकते हैं.
अब अपना मोबाइल नंबर बिना बताए, लैंडलाइन की मदद से करें व्हॉट्सएप का इस्तेमाल, ये है तरीका
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
19 May 2019 11:53 AM (IST)
आप लैंडलाइन नंबर को व्हॉट्सएप इस्तेमाल करने के लिए रजिस्टर कर सकते हैं.नंबर डालने के बाद व्हॉट्सएप बिजनेस एप आपको एक ओटीपी भेजेगा. जैसे की ये एक लैंडलाइन नंबर है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -