कैसे बिना USB केबल के अपने डेटा को एंड्रॉयड डिवाइस से पीसी में करें ट्रांसफर
इस प्रोसेस में वन टाइम सेटअप की जरूरत है तो वहीं साथ में वाई फाई कनेक्टिविटी भी. यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर से थर्ड पार्टी एप डाउनलोड करना पड़ेगा.
![कैसे बिना USB केबल के अपने डेटा को एंड्रॉयड डिवाइस से पीसी में करें ट्रांसफर how to wirelessly transfer data from android device to pc without usb कैसे बिना USB केबल के अपने डेटा को एंड्रॉयड डिवाइस से पीसी में करें ट्रांसफर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/02/15130944/wifi-transfer-header_0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: जब आप अपने पीसी या लैपटॉप में अपने एंड्रॉयड फोन से कोई कंटेंट भेजते हैं या फिर उल्टा तो आपके दिमाग में सबसे पहली चीज क्या आती है. इसका जवाब सिर्फ एक ही है और वो है डेटा केबल, ब्लूटूथ, वाईफाई डायरेक्ट. लेकिन क्या आपको पता है हम बिना यूएसबी केबल की मदद से यानी की वायरलेस तरीके से भी हम लैपटॉप से फोन और फोन से लैपटॉप में अपने कंटेंट को ट्रांसफर कर सकते हैं.
सबसे पहले ये करें
इस प्रोसेस में वन टाइम सेटअप की जरूरत है तो वहीं साथ में वाई फाई कनेक्टिविटी भी. यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर से थर्ड पार्टी एप डाउनलोड करना पड़ेगा.
क्या जरूरत
इंटरनेट कनेक्शन काम करना चाहिए
दोनों एंड्रॉयड स्मार्टफोन और पीसी एक ही वाई फाई नेटवर्क के साथ कनेक्ट होना चाहिए.
इन स्टेप्स को करें फॉलो
1. सबसे पहले गूगल प्लेस्टोर से कोई भी फाइल मैनेजर एप को डाउनलोड करें और फिर FTP फाइल ट्रांसफर जैसे ES फाइल एक्सप्लोरर, MX फाइल एक्सप्लोर या दूसरों को अलाउ करें.
2. एक बार ये होने के बाद एप को खोलें और FTP ऑप्शन ढूंढे या फिर पीसी में खोलें.
3. हमेशा याद रखें कि आपका फोन और पीसी दोनों एक ही वाईफाई नेटवर्क से कनेक्टेड हो
4. अब एप में जाकर FTP ट्रांसफर को एक्टिवेट करें.
5. इसके बाद अपने कंप्यूटर में ' This PC' को चुनें.
6. इसके बाद एड नेटवर्क लोकेशन पर क्लिक करें.
7. इसके बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें
8. अब फाइल मैनेजर एप से नेटवर्क URL को डालें
9. इसके बाद यूजरनेम और पासवर्ड को क्लिक करें या फिर ' Logon anonymously' ऑप्शन को चुनें.
10. अब नेटवर्क ड्राइव नाम डालें और नेक्स्ट पर क्लिक करें.
11. प्रोसेस को पूरा करने के लिए फिनिश बटन पर क्लिक करें.
12. अब फिर वापस पीसी में जाएं और ड्राइव पर क्लिक करें.
13. अब डबल क्लिक कर ड्राइव को ओपन करें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)