इंटरनेट की स्लो स्पीड से हैं तंग हैं तो घर लाएं ये डिवाइस और बिना रोक टोक पाएं शानदार स्पीड
इंटरनेट इस्तेमाल करने के दौरान स्पीड ठीक ना रहने की अक्सर शिकायतें सुनी जाती हैं. लेकिन बहुत कम लोगों को मालूम है ऐसा क्यों होता है. दरअसल इंटरनेट सर्विस प्रोवाइ़र की मार्केट स्ट्रेटेजी होती है. जिसे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे.
इंटरनेट इस्तेमाल करने के दौरान आप नेट की स्लो स्पीड से तंग आ चुके होते हैं. व्यस्त समय में स्पीड को बेहतर बनाने के प्रयास में आपका इंटरनेट बफर करने लगता है. तो, क्या आपने कभी गौर किया है कि आपके नेट की स्पीड व्यस्त समय में धीमी क्यों हो जाती है? दरअसल नेट की स्पीड का बढ़ना, घटना आपके इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर की वजह से होता है. ऐसे में टैबलेट और आईपोड यूजर्स के लिए अच्छी खबर है. अब उन्हें नेट की स्लो स्पीड का सामना नहीं करना पड़ेगा.
इंटरनेट की स्पीड से छेड़छाड़
मार्केट रणनीति के तहत इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनियां इंटरनेट की स्पीड पर बाधा उत्पन्न कर देती हैं. ये आपके कुछ ‘बैंडविथ’ को बदलकर सबसे ज्यादा कीमत अदा करनेवाले ग्राहकों को दे देती हैं. आपका इंटरनेट प्लान जैसा होगा, कंपनियों की तरफ से सुविधा उसी के हिसाब से मिलेगी. अगर आपका नेट प्लान सस्ता होगा तो संभावना इस बात की रहती है कि आप नेटफिलिक्स, यूट्यूब नहीं देख सकें. या स्काइप कॉल दिन के व्यस्त समय में नहीं कर सकें. मगर अब एक डिवाइस से आपकी इंटरनेट की समस्या दूर हो जाएंगी. लंबे प्रयास के बाद जर्मनी के एक इंजीनियर ने इसका हल ढूंढ निकाला है.
इंजीनियर ने इंटरनेट सविर्स प्रोवाडर की स्पीड को बाइपास करने में सफलता पाई है. ऐसा उसने वाईफाई के रेंज और स्पीड बढ़ाकर किया है. उनका कहना है कि मैं ऐसा कुछ करना चाहता था जिससे तकनीक गुरूओं के साथ आम आदमी भी समझ सके. उन्होंने अपनी डिवाइस का नाम रखा है ‘वाईफाई अल्ट्रा बूस्ट.’
क्या है ‘वाईफाई अल्ट्रा बूस्ट’ ?
आपके घर की मोटी दिवारें कमजोर सिग्नल को फुल स्पीड में ईर्दगिर्द फैलने से रोकती हैं. इसके चलते दूसरी डिवाइस को कनेक्ट करना मुश्किल हो जाता है. आपके वाईफाई के कमजोर सिग्नल की वजह से आपका चिड़चिड़ा होना लाजिमी है. लेकिन वाईफाई अल्ट्रा बूस्ट आपकी समस्या का निदान करता है.
वाईफाई अल्ट्रा बूस्ट में दो वाईफाई राउटर्स, एक शक्तिशाली एम्पलीफायर होते हैं. वॉल सॉकेट में प्लग इन कर वाईफाई अल्ट्रा बूस्ट डिवाइस का इस्तेमाल किया जा सकता है. वाईफाई अल्ट्रा बूस्ट मौजूद सिग्नल को पहचान कर इसकी विशेषताओं में सुधार करता है. फिर एम्पलीफाइड वाईफाई के जरिए अपने रास्ते में आनेवाली बाधा को ट्रांसमिट करता है.
वाईफाई अल्ट्रा बूस्ट इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर की तरफ से पैदा की गई बाधा को दूर करता है. ये इस्तेमाल किये गये डाटा रिपोर्ट को रोककर इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर तक नहीं पहुंचने देता.
वाईफाई अल्ट्रा बूस्ट ज्यादा तेज और ज्यादा मजबूत इंटरनेट कनेक्शन कहीं भी और किसी भी समय मुहैया कराता है. ये किसी भी इंटरनेट राउटर पर काम करता है. 2.4 गीगाहर्ट्ज की फ्रीकवेंसी पर चलता है. ट्रांसफर रेट 300 एमबीपीएस होता है.