अपने घर या ऑफिस में आप अगर HP का प्रिंटर इस्तेमाल कर रहे हैं और उसके लिए बाजार से एक नई इंक या टोनर खरीदने की सोच रहे हैं तो सावधान हो जाइए क्योंकि आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है.


दरअसल बाजार में HP प्रिंटर की नकली इंक और टोनर धड़ल्ले से बिक रहे हैं, नकली इंक की खरीद को रोकने के लिए कंपनी ने एंटी-काउंटर फीटिंग एंड फ्रॉड (एसीएफ) प्रोग्राम शुरू किया है. यह प्रोग्राम नकली इंक और टोनर प्रिंटिंग सप्लाई के प्रोडक्शन, डिस्ट्रिब्यूशन और बिक्री से निपटने में मददगार है.


नकली कार्टेज बेचने में दिल्ली सबसे आगे


इस प्रोग्राम के तहत पिछले साल के दौरान भारत में 80 करोड़ रुपये मूल्य के नकली उत्पादों को बरामद किया गया और कुल 33.5 करोड़ रुपए मूल्य के नकली उत्पादों के साथ दिल्ली इस मामले में सबसे आगे बना हुआ है.


जबकि, बेंगलुरू 22 करोड़ रुपए मूल्य के नकली उत्पादों के साथ दूसरे स्थानपर है. इसके अलावा मुंबई और चेन्नई क्रमशः  6.5 करोड़ रुपए और 3.5 करोड़ रुपए के माल की बरामदगी के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे .


144 लोगों को किया गिरफ्तार


प्रवर्तन अधिकारियों ने देशभर में 170 से अधिक कैंपस में छापे मारे और कुल 144 गिरफ्तारियां कीं. छापे के दौरान बरामद सामग्री में फिनिश्ड और अनफिनिश्ड का काट्रिरिज, पैकेजिंग मैटिरियल और अन्य कई तरह के लेबल मिले हैं. इनका इस्तेमाल नकली एचपी प्रिंट सप्लाई के निर्माण के लिए किया जाता था.


यहां पढ़ें


इस स्मार्ट बैग से कमफर्टेबल बन जाएगी आपकी ट्रैवलिंग, भारी भरकम बैग्स की नहीं पड़ेगी जरूरत


Netflix ने मानी हिंदी की ताकत, कंटेंड बढ़ाने को तीन हजार करोड़ रुपये का निवेश