HP ने पेश किया दुनिया का सबसे छोटा कन्वर्टेबल लैपटॉप, 22 घंटे का है बैटरी बैकअप
एचपी इंक ने खास तौर से एक्स360-13 लैपटॉप को उनके लिए पेश किया है जो टेक एक्टीविटीज में ज्यादा एक्टिव रहते हैं. इसकी कीमत 99,990 रुपये रखी गई है.
नई दिल्ली: एचपी इंक ने दुनिया का सबसे छोटा कन्वर्टेबल स्पेक्टर एक्स360-13 लैपटॉप लॉन्च किया है. कपनी ने इसकी कीमत 99,990 रुपये रखी है. इस लैपटॉप की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी है जो 22 घंटे बैटरी बैकअप देती है. वजन में मात्र 1.27 kg वाला ये लैपटॉप ईजी हैंडलिंग भी है. कस्टमर्स इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म्स से खरीद सकते हैं. देश में एचपी के लगभग 150 वर्ड स्टोर्स हैं. इस लैपटॉप को अमेजन और फ्लिपकार्ट से भी खरीदा जा सकता है.
कस्टमर्स को इसमें नाइटफाल ब्लैक विथ कॉपर ल्यूक्स असेंट्स और पोसिडन ब्लू विथ पेल ब्रास एसेंट्स कलर ऑप्शन मिलेंगे.
फीचर्स की बात करें तो इसे अल्ट्रा-स्लिम एचपी डिवाइस क्वाड-कोर 13.3 इंच कन्वर्टेबल, एचपी वेबकैम किल स्विच, ‘डेडिकेटेड म्यूट माइक की’ और ऑप्शनल एचपी श्योर व्यू डिस्पले से लैस किया गया है. ये लैपटॉप Wi-Fi6 802 से भी लैस है. अप्लीकेशंस की स्मूथ फंग्शनिंग के लिए इसमें क्वाड-कोर 10th जनरेशन इंटेल चिप दी गई है.
कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें यूएसबी टाइप सी पोर्ट, थंडरबोल्ट 3, HDMI 2.0 पोर्च, माइक्रोएसडी कार्ड, यूएसबी टाइप ए पोर्ट और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
सेफ्टी फीचर्स को ध्यान में रखते हुए इसमें बिल्ट इन वीपीएन, डेडिकेटेड वेबकैम किल स्विच, डेडिकेटेड म्यूट माइक और विंडोज हैलो दिया गया है.
ISRO ने रिलीज किया RISAT-2BR1 का वीडियो, PSLV पर लगे कैमरे से हुआ रिकॉर्ड
Airtel ब्रॉडबैंड प्लान पर मिल रही है 1,000 रुपये की छूट, जानें
Xiaomi ने बनाया एक खास रिकॉर्ड, बेचे 45 लाख से ज्यादा Redmi K20 स्मार्टफोन