HP ने लॉन्च की बेहतरीन गेमिन लैपटॉप सीरीज Omen,कीमत 79,990 रुपये
नई दिल्लीः भारत में गेमिंग इकोसिस्टम बनाने पर जोर देते हुए प्रिंटिंग और पर्सनल कंप्यूटर की लीडिंग कंपनी एचपी इंक ने बुधवार को अपने गेमिंग पोर्टफोलियो- ओमेन को लॉन्च किया. ये पीसी की नई खासियत , पावर पैक और परफोर्मेस में कई नई खासियत के साथ गेम खेलने वालों के लिए तैयार प्रोडक्ट की एक रेंज है, जो उन्हें सबसे बेहतर एक्सपीरियंस देगा.
ओमेन के लैपटॉप दो वैरिएंट में आएंगे. जिनमें 17.3 और 15.6 इंच के स्क्रीन साइज हैं. लैपटॉप 15 मार्च 2017 से उपलब्ध होगा जिसकी कीमत 79,990 रुपये है.
ओमेन 17: ओमेन 17 लैपटॉप में लेटेस्ट 8 जीबी एनवीडिया1070 जी फोर्स GTX ग्राफिक कार्ड और 7th जनरेशन इंटेल क्वाड कोर i7 7700 hq (3.6GHz , 4.2 GHz प्रोसेसर हैं.
इसमें 17.3 इंच आईपीएस स्क्रीन जिसकी रिजॉल्यूशन 1,920X1,080 है. 72 प्रतिशत कलर गेमट और 300 एनआईटी डिस्प्ले ब्राइटनेस लैपटॉप में दी गई है. यह 1 टेरा बाइट हार्ड डिस्क के स्टैंडर्ड स्टोरेज और 256 गीगाबाइट एसएसडी के साथ आता है, जिसमें गेमिंग का बेहतरीन अनुभव मिलता है. इसमें डीसी गेमिंग के शानदार परफॉमेंस के लिए 95.8 WhR बैटरी लगाई गई है. बैंग एण्ड ओलोफसन ओडियो के साथ ड्यूअल स्पीकर और ऑडियो बूस्ट से गेमिंग का अनुभव और बेहतर होगा.
ओमेन 15: ओमेन 15 लैपटॉप में लेटेस्ट 4जीबी एनवीडिया 1050 जी फोर्स GTX ग्राफिक कार्ड और नवीनतम 7 7th जनरेशन इंटेल क्वाड कोर i7 7700 (3.6GHz, 4.2GHz प्रोसेसर हैं.
इसमें 15.6 इंच बैकलिट आईपीएस स्क्रीन है जिसकी रिजॉल्यूशन 1920X1080 पिक्सल है. 1 टेरा बाइट हार्ड डिस्क के स्टैंडर्ड स्टोरेज और 128GB एसएसडी और 95.8 WhR बैटरी, बैंग एण्ड ओलोफसन ओडियो के साथ ड्यूअल स्पीकर और ऑडियो बूस्ट है, जो गेमिंग का अनुभव शानदार बनता है.
एचपी इंक. इंडिया के प्रबंध निदेशक, राजीव श्रीवास्तव ने बताया, "भारत में गेमिंग का तेजी से विस्तार हुआ है और यह करीब 3,000 करोड़ रुपये का बाजार है. यह समय हमारे लिए ग्राहकों को बेहतरीन अनुभव देने की दिशा में गेमिंग पोर्टफोलियो की शुरुआत के लिए सबसे अच्छा था। 'एचपी द्वारा ओमेन' उन गेम खेलने वालों के लिए है जिनके पीसी पर शानदार अनुभव की जरूरत होती है."