नई दिल्ली: HTC डिजायर 12 और डिजायर 12 प्लस को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया. दोनों बजट स्मार्टफोन्स को ग्लोबली मार्च के महीने में लॉन्च किया जा चुका है. फोन में जहां 18:9 का एस्पेक्ट रेशियो दिया गया है तो वहीं ड्यूरेबल एक्रिलिक ग्लास बैक सर्फेस भी. HTC डिजायर 12+ में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है तो वहीं फ्रंट कैमरे के लिए एलईडी फ्लैश की सुविधा. दोनों बजट स्मार्टफोन को ग्राहक HTC इंडिया ई स्टोर और रिटेल स्टोर की मदद से खरीद पाएंगे.


HTC डिजायर 12 और डिजायर 12+ की कीमत


HTC डिजायर 12 की भारत में कीमत 15,800 रुपये रखी गई है तो वहीं डिजायर 12+ को यूजर्स 19,790 रूपये में खरीद सकते हैं. दोनों स्मार्टफोन्स को गुरूवार 7 जून से HTC इंडिया ई स्टोर से खरीदा जा सकता है. वहीं दोनों स्मार्टफोन्स की सेल सोमवार 11 जून से शुरू होगी. हालांकि कंपनी ने अभी तक दोनों फोन्स के साथ कोई भी लॉन्च ऑफर की घोषणा नहीं की है. दोनों फोन कूल ब्लैक और वॉर्म सिल्वर कलर वेरिएंट में आएंगे.





HTC डिजायर 12 स्पेसिफिकेशन


HTC डिजायर 12 एंड्रॉयड बेस्ड HTC सेंस पर काम करेगा जिसमें 5.5 इंच का HD+ 720x1440 पिक्सल्स आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जिसका एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है. वहीं फोन में क्वाड कोर मीडियाटेक MT6739 SoC UW है जो 3 जीबी रैम के साथ आता है. स्मार्टफोन में सिंगल 13 मेगापिक्सल का बीएसआई कैमरा सेंसर दिया गया है जिसके पीछे पीडीएफ और F/2.2 अपर्चर की सुविधा दी गई है. फोन में एलईडी फ्लैश भी दिया गया है. तो वहीं फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का बीएसआई सेंसर दिया गया है जो F/2.4 अपर्चर के साथ काम करता है.



HTC डिजायर 12 में 32 जीबी की इंबिल्ट स्टोरेज दिया गया है तो वहीं फोन को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी की अगर बात करें तो 4G LTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, Bluetooth v4.2, GPS/ A-GPS, माइक्रो यूएसबी और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है. हैंडसेट में 2730mAh की बैटरी दी गई है तो वहीं फोन का वजन 137 ग्राम है.


HTC डिजायर 12+ स्पेसिफिकेशन


HTC डिजायर 12+ एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर काम करता है जिसके टॉप में HTC सेंस दिया गया है. फोन में 6 इंच का HD+ 720x1440 पिक्सल्स आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जिसका एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है. वहीं फोन में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैप़ड्रैग्न 450SoC दिया गया है जो 3 जीबी रैम के साथ आता है. स्मार्टफोन में सिंगल 13 मेगापिक्सल का बीएसआई कैमरा सेंसर दिया गया है तो वहीं 2 मेगापिक्सल का सेंसर. सेटअप में F/2.2 अपर्चर की सुविधा दी गई है तो बोकेह मोड, फेस डिटेक्शन और पैनोरामा मोड के साथ आता है. फ्रंट की अगर बात करें तो फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो F/2.0 अपर्चर के साथ आता है जिसमें ब्यूटी मोड और HDR की सुविधा दी गई है.



HTC डिजायर 12+  में 32 जीबी की इंबिल्ट स्टोरेज दिया गया है तो वहीं फोन को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी की अगर बात करें तो 4G LTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, Bluetooth v4.2, GPS/ A-GPS, माइक्रो यूएसबी और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है. हैंडसेट में 2965mAh की बैटरी दी गई है तो वहीं फोन का वजन 157.5 ग्राम है.


ये भी पढ़ें: 


12 जून को लॉन्च होगा Xiaomi का नया स्मार्टफोन Redmi 6, यहां जानें क्या हो सकता है खास?