नई दिल्लीः 16 मई को लॉन्च होने वाला HTC U 11 का रिटेल बॉक्स लीक हो गया, जिससे इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारी सामने आई. और अब इस लीक रिटेल बॉक्स के अलावा कंपनी के अपकमिंग स्मार्टफोन को बेंचमार्क वेबसाइट अंतुतु (AnTuTu) पर लिस्ट किया गया है. इस लिस्टिंग ने रिटेल बॉक्स के जरिए लीक हुए स्पेसिफिकेशन पर मुहर लगा दी है.
लिस्टिंग की मानें तो HTC का ये 'squeezable स्मार्टफोन ' स्नैपड्रैगन 835 SoC प्रोसेसर के साथ आएगा. इसके अलावा HTC U 11 में QHD रिजॉल्यूशन वाली स्क्रीन हो सकती है. अंतुतु लिस्टिंग के मुताबिक ये स्मार्टफोन 4 जीबी की रैम 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और16 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरा के साथ आ सकता है. सॉफ्टवेयर फ्रंट को लेकर खबर है कि इसमें 7.1 नॉगट ओएस होगा.
इससे पहले की रिपोर्ट के मुताबिक HTC U 11 में 5.5 इंच की स्क्रीन होगी जो QHD (एचडी से चारगुना बेहतर) डिस्प्ले क्वालिटी से लैस होगा. HTC U में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट के साथ 4जीबी /6जीबी रैम होगी. ये डिवाइस 64जीबी और 128 जीबी की स्टोरेज वैरिएंट के साथ आ सकते हैं.
ऑप्टिक्स फीचर को लेकर खबरें हैं कि इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा और 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा हो सकता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 3,000mAh की बैटरी हो सकती है जो क्विक चार्जिंग तकनीक के साथ आएगी.
क्या है 'Squeezable स्मार्टफोन' का मतलब?
HTC ने इस फ्लैगशिप को लेकर जारी किए गए अपने टीजर में इस फीचर की ओर साफ तौर पर संकेत दिया है. टीजर में दिखाया गया है कि आने वाला HTC U 11 स्मार्टफोन दुनिया का पहला एज सेंसर स्मार्टफोन होगा. जिसे कंपनी Squeezable का नाम दे रही है. इस मतलब है कि इस स्मार्टफोन के ऊपरी हिस्से के डिस्प्ले फ्रेम सेंसर से लैस होंगे. इस टच-सेंसटिव फ्रेम की मदद से यूजर वॉल्यूम कम-ज्यादा कर सकेंगे, एप एक्सेस कर सकेंगे और डिवाइस कंट्रोल कर सकेंगे.