नई दिल्लीः इस साल फरवरी में ताइवानी कंपनी ने HTC U प्ले स्मार्टफोन लॉन्च किया था.लॉन्च के वक्त इसकी कीमत 39,990 रुपये रखी गई थी.लॉन्च के दो महीने के भीतर ही इस स्मार्टफोन की कीमत में कंपनी ने बड़ी कटौती की है. HTC U Play की कीमत में 10,000 रुपये की कटौती की गई है. अब ये स्मार्टफोन 29,990 रुपये का साथ एमेजन की वेबसाइट पर उपलब्ध है.


इसके साथ ही एमेजन क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने वाले कस्टमर्स को 2300 रुपये का एमेजन पे कैश बैक और स्मार्टफोन का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस फ्री दिया जाएगा.




  • क्या है स्मार्टफोन में खास?
    HTC U प्ले सफायर ब्लू और ब्लैक कलर वैरिएंट में उपलब्ध है. HTC U प्ले की सबसे बड़ी खासियत है HTC सेंस कंपेनियन फीचर.

  • HTC U के फीचर की बात करें तो इसमें इसमें 5.2 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है.

  • ये स्मार्टफोन ऑक्टाकोर मीडिया टेक हेलियो P10 प्रोसेसर के साथ आता है.

  • इस स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी मैमोरी है.

  • इस फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है वहीं 16 अल्ट्रापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.

  • इस फ्लैगशिप में 4G VoLTE, जीपीएस, ब्लूटूथ v4.2, वाई-फाई, एनएफसी, टाइप सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी के विकल्प दिए गए हैं.

  • डिवाइस को पावर देने के लिए 2500mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि ये 15.21 घंटे का टाकटाइम और 427.54 घंटे का स्टैंडबाई टाइम देती है.



क्या है HTC सेंस कंपेनियन फीचर
HTC सेंस कंपेनियन फीचर यूजर के काम करने के तरीके को समझता है और डिवाइस को उसके अनुकूल बनाता है. ये फीचर यूजर को डेली रुटीन, मौसम जैसी चीजों से अपडेट रखता है.