एक्सप्लोरर
Advertisement
HTC U Ultra हुआ बिक्री के लिए उपलब्ध, कीमत 59,990 रुपये
नई दिल्लीः फरवरी में लॉन्च करने के बाद अब ताइवानी कंपनी HTC का स्मार्टफोन U Ultra सोमवार से बिक्री के लिए उपलब्ध है. इस स्मार्टफोन को HTC इंडिया के स्टोर से खरीदा जा सकता है. HTC U Ultra की कीमत 59,990 रुपये है. ये डिवाइस अभी सिर्फ ब्लू, ब्लैक कलर वैरिएंट में ही उपलब्ध होगा.
इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत है इसका AI बेस्ड फीचर HTC सेंस कंपेनियन. कंपनी के मुताबिक ये यूजर के काम करने के तरीके को समझता है और डिवाइस को उसके अनुकूल बनाता है. ये फीचर यूजर को डेली रुटीन, मौसम जैसी चीजों से अपडेट रखता है. ये डिवाइस एंड्रॉयड 7.0 नॉगट और डुअल सिम के साथ आता है.
HTC U अल्ट्रा की बात करते हैं ये डुअल डिस्प्ले के साथ आता है. प्राइमरी डिस्प्ले 5.7 इंच है जिसकी रिजॉल्यूशन 1440x2560 पिक्सल है वहीं सेकेंडरी डिस्प्ले 2 इंच है जिसकी रिजॉल्यूशन 1040x160 पिक्सल है. इसमें 2.15GHz क्वार्ड कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट साथ ही 4 जीबी की रैम दी गई है. इसके दो वैरिएंट 64 जीबी और 128 जीबी हैं. फोटोग्राफी फ्रंट की बात करें तो इसमें 12 अल्ट्रापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है. जिसमें ऑटो फेस डिटेक्शन, ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन जैसे फीचर दिए गए हैं.
वहीं फ्रंट कैमरे की बात करें तो इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर, बूम साउंड, 3D ऑडियो रिकॉर्डिंग जैसे फीचर दिए गए हैं. बैटरी की बात करें तो फोन में 3000mAh की बैटरी दी गई है जो क्विक चार्जिंग सपोर्ट करती है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement