सेंस कंपेनियन के साथ HTC ने लॉन्च किए मोस्टअवेटेड फ्लैगशिप HTC Uअल्ट्रा और HTC Uप्ले
नई दिल्लीः ताइवानी कंपनी HTC ने अपने मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन आखिरकार लॉन्च कर दिए हैं. कंपनी की नई 'U' के दो स्मार्टफोन HTC U अल्ट्रा और HTC U प्ले उतारा है. हालांकि इस दोनों डिवाइस की कीमत को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है. ये दोनों स्मार्टफोन आइस व्हाइट, ब्रिलियंट ब्लू, कॉस्मेटिक पिंक औक सफायर ब्लू कर वैरिएंट में उपलब्ध होगा.
इसके साथ कंपनी ने एक बोहद अनोखे फीचर को भी लॉन्च किया है जिसका नाम है HTC सेंस कंपेनियन. कंपनी के मुताबिक ये यूजर के काम करने के तरीके को समझता है और डिवाइस को उसके अनुकूल बनाता है. ये फीचर यूजर को डेली रुटीन, मौसम जैसी चीजों से अपडेट रखता है. दोनों ही डिवाइस एंड्रॉयड 7.0 नॉगट और डुअल सिम के साथ आते हैं.
HTC U अल्ट्रा की बात करते हैं ये डुअल डिस्प्ले के साथ आता है. प्राइमरी डिस्प्ले 5.7 इंच है जिसकी रिजॉल्यूशन 1440x2560 पिक्सल है वहीं सेकेंडरी डिस्प्ले 2 इंच है जिसकी रिजॉल्यूशन 1040x160 पिक्सल है. इसमें 2.15GHz क्वार्ड कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट साथ ही 4 जीबी की रैम दी गई है. इसके दो वैरिएंट 64 जीबी और 128 जीबी हैं. फोटोग्राफी फ्रंट की बात करें तो इसमें 12 अल्ट्रापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है. जिसमें ऑटो फेस डिटेक्शन, ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन जैसे फीचर दिए गए हैं.
वहीं फ्रंट कैमरे की बात करें तो इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर, बूम साउंड, 3D ऑडियो रिकॉर्डिंग जैसे फीचर दिए गए हैं. बैटरी की बात करें तो फोन में 3000mAh की बैटरी दी गई है जो क्विक चार्जिंग सपोर्ट करती है. वहीं दूसरी ओर HTC U के फीचर की बात करें ये 3 जीबी रैम औऱ 32 जीबी इंटरनल मैमोरी, 4 जीबी रैम और 64 जीबी मैमोरी दो वैरिएंट के साथ आता है. इसमें 5.2 इंच की स्क्रीन दी गी है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080x1920 पिक्सल. ये डिवाइस ऑक्टाकोर मीडिया टेक हेलियो P10 प्रोसेसर के साथ आता है. इस फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है वहीं 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा अल्ट्रपितक्सल मोड के साथ आता है.
दोनों ही डिवाइस की मैमोरी एसडी कार्ड की मदद से 2 टीबी तक बढ़ाई जा सकती है. Type-C पोर्ट कनेक्टिविटी वाले इस फोन में 2500mAh की बैटरी दी गई है. दोनों ही डिवाइस 4G LTE और VoLTE सपोर्ट के साथ आते हैं.