नई दिल्लीः ताइवानी कंपनी HTC ने अपने कस्टमर्स के लिए एंड्रॉयड ओरियो अपडेट का ऐलान किया है. HTC U11 स्मार्टफोन यूजर्स अपने डिवाइस में लेटेस्ट ऑपरटिंग सिस्टम 8.0 ओरियो अपडेट पा सकेंगे. इस फाइल की साइज 1.48GB होगी. इस नए सॉफ्टवेयर से HTC U11 का सिस्टम और बेहतर हो सकेगा.
HTC इंडिया ने ट्विटर पर इस नए अपडेट का ऐलान करते हुए लिखा कि HTC U11 के लिए ओरियो अपडेट शुरु हो चुका है. #HTCU11 #Oreoupdate". नया सॉफ्टवेयर अपडेट कई सारे ओरियो के कई फीचर्स जैसे पिक्चर -अन-पिक्चर, नोटिफिकेशन डॉट्स , ऑटोफिल HTC U11 में लेकर आएगा.
आपको बता दें हाल ही में नोकिया 6 और नोकिया 5 में भी HMD ग्लोबल में एंड्रॉयड ओरियो 8.0 ओएस रोलआउट करना शुरु किया है.
HTC U11 के स्पेसिफिकेशन
HTC U11 में 5.5 इंच का डिस्प्ले क्वॉड एचडी रिजॉल्यूशन ( 1440 x 2560 pixels) के साथ दिया गया है. स्मार्टफोन के डिस्प्ले की पिक्सल डेन्सिटी 534 पीपीआई है. साथ ही स्मार्टफोन के डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करने के लिए इसमें को गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी दिया है.
कंपनी ने भारत में U11 स्मार्टफोन के 128GB स्टोरेज वैरिएंट को लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है. स्मार्टफोन में 6GB रैम दी गई है.
स्मार्टफोन के कैमरा फ्रंट की बात की जाए तो इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो कि ऑटो फेस डिटेक्शन तकनीक के साथ आता है. रियर कैमरा के साथ स्मार्टफोन में डुअल टोन एलईडी भी दी गई है. स्मार्टफोन में सेल्फी लेने के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है.
स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि फास्ट चॉर्जिंग सपोर्ट के जरिए बेहद जल्दी चॉर्ज हो जाती है. कनेक्विटी के लिए स्मार्टफोन में 3.1 यूएसबी सी टाइप पोर्ट दिया गया है.