नई दिल्लीः ताइवानी कंपनी HTC नया स्मार्टफोन सोमवार यानी 15 जनवरी को लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने चाइनीज सोशल मीडिया वेबसाइट वीबो पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसे कैप्शन दिया गया है 'save the date'. टिपस्टर इवान ब्लास के मुताबिक इस दिन कंपनी HTC U11 EYEs लॉन्च करने वाली है. इस आने वाले स्मार्टफोन की जानकारी और तस्वीर सामने आई है.


इवान ब्लास (@evleaks) के मुताबिक HTC U11 EYEs 15 जनवरी को लॉन्च होगा और इसकी कीमत 3,299 युआन (लगभग 32,400 रुपये) होगी. इसकी लीक तस्वीर को मानें तो HTC का ये स्मार्टफोन डुअल कैमरा सेल्फी के साथ आता है. ये ब्लैक, रेड और ब्लू कलर वेरिएंट में आएगा.


लीक स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6 FHD+ डिस्प्ले दिया गया है जो 1080x2160 रिजॉल्यूशन के साथ आता है. इसमें SD652 ऑक्टाकोर प्रोसेसर होगा साथ ही 4 जीबी रैम होगी. इंटरनल स्टोरेज आने वाले स्मार्टफनो में 64 जीबी होगी जिसे बढ़ाया जा सकेगा. ये डिवाइस IP67 सर्टिफाइट होगा जिसका मतलब है कि ये डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट होगा.


HTC U11 EYEs एंड्रॉयड नूगा ओएस पर चलेगा और इसे पावर देने के लिए 3930mAh की बैटरी दी गई है. साथ ही टाइप सी पोर्ट दिया गया होगा.