नई दिल्लीः HTC ने अपना साल का नया स्मार्टफोन HTC U11 EYEs चीन और ताइवानी बाजारों में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 3299 युआन ( लगभग 32,500 रुपये) रखी गई है. इसकी पहली सेल 25 जनवरी को शुरु होगी जिसके लिए प्री बुकिंग आज यानी 15 जनवरी से की जा सकती है.
HTC U11 EYEs स्पेसिफिकेशन
HTC U11 EYEs का सबसे बड़ा हाईलाइट इसकी बैटरी है. इसमें 3930mAh की बैटरी दी गई है. डुअल सिम वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1 नॉगट ओएस पर चलता है. इसमें 6 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080x2160 पिक्सल है. ये स्मार्टफोन 18:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 और 4 जीबी रैम दी गई है.
ऑप्टिक्स की बात करें तो U11 EYEs 12 अल्ट्रॉपिक्सल का रियर सेंसर कैमरा दिया गया. रियर कैमरा PDAF और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ आता है. फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. साथ ही ये कैमरा Bokeh मोड के साथ आता है.
ये स्मार्टफोन 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी के साथ आता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
कनेक्टीविटी की बात करें तो इसमें 4G, जीपीएस, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और NFC जैसे ऑप्शन दिए गए हैं. ये स्मार्टफोन IP67 सर्टिफाइड है डिसका मतलब है कि ये वॉटर-डस्ट रेसिस्टेंट होगा.
लॉन्च हुआ HTC U11 EYEs, बेहतरीन कैमरा और 18:9 डिस्प्ले से लैस
ABP News Bureau
Updated at:
15 Jan 2018 04:46 PM (IST)
HTC ने अपना साल का नया स्मार्टफोन HTC U11 EYEs चीन और ताइवानी बाजारों में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 3299 युआन ( लगभग 32,500 रुपये) रखी गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -