18:9 डिस्प्ले वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन HTC U11+ हुआ भारत में लॉन्च
ताइवानी कंपनी HTC U11+ ने अपना पहला एज-टू-एज स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है.
नई दिल्लीः ताइवानी कंपनी HTC U11+ ने अपना पहला एज-टू-एज स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन को कंपनी ने पिछले साल नवंबर में कुछ बाजार में लॉन्च किया था और अब इसे कंपनी ने भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है.
भारत में ये स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. फिलहाल अभी ये स्मार्टफोन अमेजिंग सिल्वर कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा. इस फ्लैगशिप की सीधी टक्कर आईफोन 8 और सैमसंग गैलेक्सी S8+ से है.
HTC U11+ की कीमत इसकी कीमत भारत में 56,990 रुपये रखी गई है. 7 फरवरी से ये फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. ग्लोबल बाजार में इसकी कीमत 799 यूरो रखी गई थी.
स्पेसिफिकेशन
HTC U11+ कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जो 18:9 अस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है.एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ओएस पर चलने वाला ये स्मार्टफोन 6 इंच की QHD+ डिस्प्ले के साथ आता है. जिसकी रिजॉल्यूशन 1440x2880 पिक्सल है. साथ ही ये गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट दी गई है. ये फ्लैगशिप 4 जीबी/6 जीबी रैम वेरिएंट में आती है.
अब बात करते हैं कैमरा फीचर की. HTC U11+ में 12 अल्ट्रापिक्सल वाला रियर कैमरा दिया गया है जो ऑटोफोकस, BSI सेंसर, ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन और डुअल फ्लैश के साथ आता है. साथ ही 8 मेगापिक्सल का BSI सेंसर के साथ फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन 64 जीबी और 128 जीबी के स्टोरेज वेरिएंट में आएगा.
खास बात य़े है कि HTC U11+ गूगल असिस्टेंट और एमेजन एलेक्ज़ा के साथ आता है. इसके साथ ही ये एज सेंसर का साथ आता है. इसमें आप किनारों पर लगे सेंसर की मदद से किसी एप में एक्सेस, कैमरा में एक्सेस बिना डिवाइस ऑन किया कर सकते हैं. इसके लिए कंपनी ने साइज एस्क्वीज़ सेंसर का इस्तेमाल किया है.
HTC U11+ में क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ 3930mAh की बैटरी दी गई है. इस स्मार्टफोन में क्नेकक्टिविटी के लिए टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई जैसै फीचर दिए गए हैं. IP68 सर्टिफाइड ये स्मार्टफोन वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट है.