नई दिल्लीः ताइवानी कंपनी HTC ने आज लंबे इंतजार के बाद अपना नया बेहद अनोखा स्मार्टफोन HTC U11 लॉन्च किया. ये स्मार्टफोन एज सेंसर के साथ आते हैं जो स्मार्टफोन की दुनिया में बिलकुल नया सेगमेंट है. यूरोप में इसकी कीमत 749 पाउंड (लगभग 53,000 रुपये) रखी गई है. HTC U11 सिल्वर, सफायर ब्लू, ब्रिलियंट ब्लैक, आइस व्हाइट और सोलर रेड कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा.



एज सेंसर का क्या है काम?
HTC U11 की सबसे बड़ी खासियत इसका एज सेंसर और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 SoC प्रोसेसर है. इसके एज सेंस फीचर की बात करें तो इसके स्क्वीज़ फीचर की मदद से यूजर कैमरा ऑन कर सकता है और मैसेज भी भेज सकता है. इसके अलावा यूजर स्क्वीज़ जेस्चर को कस्टमाइज करके इसके जरिए इमेल भेज सकता है और पसंदीदा एप और गेम भी खोल सकते हैं.

एज सेंसर को और भी यूजर फ्रेंडली बनाने के लिए एज सेंसर टच मोड को यूजर दो तरीके से इस्तेमाल करने का आप्शन दिया गया है. इसमें शॉर्ट स्क्वीज़ (थोड़ी देर तक स्क्वीज़) और स्क्वीज़ ऑन होल्ड ऑप्शन हैं जिसकी मदद से आप कौन सी एप या फक्शन कब हो ये तय कर सकते हैं. सेंसर फीचर स्मार्टफोन के एज पर दिए गए हैं.

अब स्मार्टफोन के बाकी स्पेसिफिकेशन की बात करें तो HTC U11 में 7.1 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है और स्मार्टफोन के ऊपरी एज (किनारों) पर सेंसर दिया गया है. डुअल सिम वाले इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच की QHD स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 1440x2560 पिक्सल है. जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 2.45GHz क्वार्ड कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 दिया गया है.

ये फ्लैगशिप दो मैमोरी वैरिएंट 4जीबी रैम/ 64जीबी और 6जीबी रैम/ 128जीबी के साथ आते हैं. इसके अलावा आप इस फोन की मैमोरी को 2 टीबी तक बढ़ा सकते हैं.

कैमरा की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा जो 1.4μm पिक्सल क्लैरिटी और अल्ट्रा स्प्रेड ऑटोफोकस के साथ दिया गया है. जो डुअल एलईडी फ्लैश के साथ आता है. वहीं इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है जिसमें BSI सेंसर, एचडीआर, पैरानोमा मोड दिया गया है.
HTC U11 को पावर देने के लिए 3000mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि ये 24.5 घंटे तक का टॉकटाइम और 14 दिन तक का स्टैंडबाई टाइम देगा. इसके अलावा इसमें एक्सट्रीम, पावर सेविंग मोड, क्विक चार्जिंग 3.0 , जीपीएस , टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं.