नई दिल्ली: हुवावे अपने अपकमिंग स्मार्टफोन पी30 को लेकर ये कह रहा है कि उसके कैमरे की सुपर जूम लेंस टेक्नॉलजी काफी अलग है और इसके आगे कोई स्मार्टफोन नहीं टिक पाएगा. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि जिन फोटो का प्रचार कंपनी अपने स्मार्टफोन के लिए कर रही है उन्हें शायद P30 से नहीं क्लिक किया गया है. चीनी स्मार्टफोन कंपनी ने कुछ तस्वीरों को शेयर किया और कहा, 'lossless zoom capabilities'. एक तस्वीर में ज्वालामुखी को फटते देखा जा सकता है. जहां फ्लिकर पर इस तस्वीर को लेकर ये खुलासा किया गया कि इसे 17 जून 2009 को क्लिक किया गया था.






वहीं दूसरी तस्वीर में एक बच्चा कुछ बतख के साथ खेल रहा है लेकिन इसे भी साल 2015 में खींचा गया था. बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब हुवावे को चोरी करते हुए पकड़ा गया है. अगस्त 2018 में जब कंपनी ने नोवा 3 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था तो कंपनी पर आरोप लगे थे कि ये फोटो DSLR की मदद से खींचे गए हैं.



वहीं ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब हुवावे के साथ ही ऐसा हुआ है इससे पहले पोको एफ 1 लॉन्च के दौरान शाओमी के ग्लोबल स्पोक्सपर्सन और प्रोडक्ट डायरेक्टर डोनोवान संग ने कैमरा सैंपल दिखाया था जहां ये कहा गया था कि इसे पोको एफ1 से खींचा गया है. लेकिन बाद में एक रेडिट यूजर ने कहा था कि इन तस्वीरों को शाओमी के मी मिक्स 2S से खींचा गया था जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था.