Huawei Band 4 की भारत में बिक्री 1 फरवरी से शुरू होगी, जानें इसके फीचर्स
शाओमी और honor के फिटनेस बैंड्स को चुनौती देने के लिए Huawei Band 4 भारत में लॉन्च हो चुका है, और अब इसकी बिक्री भी 1 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं
चीन की टेक कंपनी Huawei ने अभी हाल ही में भारत में अपना नया ‘Huawei Band 4’ को लॉन्च किया था. कंपनी ने नए Band 4 की कीमत 1,999 रुपये रखी है. इस नए फिटनेस बैंड में म्यूजिक कंट्रोल और कैमरा कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे. ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर 1 फरवरी से इसकी बिक्री शुरू होगी.
इस समय बाजार में शाओमी, Honor और सैमसंग जैसे बड़े ब्रांड्स पहले से ही मौजूद हैं. फीचर्स की बात करें तो नए band 4 में बिल्ट-इन यूएसबी इन-लाइन चार्जर दिया गया है, जिससे इसे आसानी से चार्ज किया जा सकता है. इस डिवाइस की मदद से फिटनेस ट्रैकिंग और हार्ट रेट मॉनिटरिंग की जा सकती है.
यह डिवाइस Huawei के प्रॉपरेटरी TruSeen 3.5 पर बेस्ड है. वैसे कंपनी ने band 4 को ऑनर बैंड और शाओमी Mi Band को टक्कर देने के लिए उतारा है. फुल चार्ज करने पर यह 9 दिन का बैटरी बैकअप देगा. यह band, कलर डिस्प्ले के साथ आता है, इसमें 2.5D राउंडिंग एज और ओलिओफोफिक कोटिंग वाला पैनल लगाया है.
Huawei Band 4 में 8 बिल्ट-इन कलरफुल वॉच फेस मिलते हैं जिन्हें आप अपनी जरूरत के हिसाब से चेंज कर सकते हैं. इतना ही नहीं 66 वॉच फेस हुवावे स्टोर पर भी उपलब्ध हैं. इस डिवाइस की मदद से मूवमेंट, एक्सरसाइज और हार्ट रेट को मॉनीटर करना आसान बनता है. यूजर्स के लिए इसमें 9 एक्सरसाइज मोड दिए हैं. जिनमें आउटडोर रन से लेकर फ्री-ट्रेनिंग तक शामिल हैं.
अगर आप फिटनेस लवर्स हैं, अपने आप को फिट रखना चाहते हैं तो Huawei Band 4 के बारे में आप विचार कर सकते हैं. इसे पहनना और इस्तेमाल करना आसान है. वजन में यह हल्का है, ऐसे में आप इसे हर समय पहन सकते हैं.