नई दिल्लीः एपल की ग्लोबल बाजार में जगह को तगड़ा झटका लगा है. नई रिपोर्ट के मुताबिक अब एपल दुनिया का दूसरी सबसे बड़ा ब्रांड नहीं है और एपल को चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी हुआवे ने इस रेस में पछाड़ दिया है. रिसर्च फर्म Counterpoint की रिपोर्ट के मुताबिक जून महीने में ग्लोबल बाजार में स्मार्टफोन बिक्री के मामले में हुआवे ने दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी एपल को पछाड़ दिया है.  अब वो दूसरी सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बिक्री करने वाली कंपनी बन गई है. इससे पहले एपल दुनियाभर में स्मार्टफोन बिक्री के मामले में दूसरे स्थान पर था.


Counterpoint की रिपोर्ट मार्केट प्लस जुलाई 2017 में कहा गया है कि अगस्त महीना चाइनीज कंपनियों के बेहतर साबित हो सकता है, ऐसे सैमसंग जो इस लिस्ट में नंबर वन पर है उसे भी चाइनीज स्मार्टफोन कंपनियों से खतरा है. बिक्री के साथ ही चीनी मोबाइल का मार्केट शेयर भी बढ़ रहा है.


Counterpoint के डायरेक्टर पीटर रिचर्जसन के कहा कि ''ये जगह हासिल करना हुआवे के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. ये कंपनी के लागातार इंवेस्टमेंट और मेहनत का नतीजा है. कंपनी ने अपने बिजनेस चैनल को तेजी से बढ़ाया है.''


 इस लिस्ट में साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग पहले नंबर पर, हुआवे दूसरे नंबर पर और एपल अब तीसरे नंबर पर है.


खास बात ये है कि ये रिपोर्ट तब सामने आई है जब अगले हफ्ते एपल अपना मोस्ट अवेटेड आईफोन 8 लॉन्च करने वाला है. कंपनी इस साल अपने आईफोन की 10वीं सालगिरह मना रहा है. कंपनी सहित पूरे टेक जगत को आईफोन 8 से खासी उम्मीद है.