नई दिल्ली: हुवावे दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन मेकर है. कंपनी का अब कहना है कि वो अब फोल्डेबल स्मार्टफोन पर काम कर रही है. 'डाय वेल्ट' के एक रिपोर्ट के अनुसार हुवावे इस फोन को साल 2019 में लॉन्च कर सकता है.

हुवावे के सीईओ रिचर्ड यू ने कहा कि वो साल 2019 तक फोल्डेबल फोन को लॉन्च कर देगी. ' हम फिलहाल इस फोन पर काम कर रहे हैं जिसके लिए आपको एक और साल इंतजार करने की जरूरत नहीं है.'



चीनी कंपनी के सीईओ का मानना है कि ये फोल्डेबल स्मार्टफोन पर्सनल कंप्यूटर को रिप्लेस कर देगा. इंटरव्यू में सीईओ ने कहा कि आजकल लोग अपने पसर्नल कंप्यूचर को मोबाइल फोन के साथ इसलिए रिप्लेस नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि उनके स्क्रीन्स काफी छोटो होते हैं. और हम इसी चीज को बदलने के लिए अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करेंगे. जहां आप डिस्प्ले को छोटा और बड़ा कर सकेंगे.



हुवावे का ये बयान उस समय में आया है जब सैमसंग अपने मोस्ट अवेटेड फोल्डेबल स्मार्टफोन को नवंबर में होने वाले एनुअल डेवलपर कांफ्रेंस के दौरान टीजर जारी करेगा. कहा जा रहा है कि डिवाइस में 7 इंच का फ्लेकसिबल OLED डिस्प्ले दिया जाएगा जिसे हॉफ में फोल्ड किया जा सकता है. वहीं इसमें सेकेंडरी डिस्प्ले भी दिया जाएगा जिसे फोल्ड कर एक किया जा सकता है. सैमसंग अपने इस कदम से साल 2019 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन मार्केट को टारगेट करने वाला है. वहीं अगर फोन की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 108, 157 रुपये हो सकती है.