नई दिल्ली: मेट पी 20, पी 20 प्रो और पॉर्चे डिजाइन मेट आरएस के लॉन्च के बाद, हुवावे ने एंजॉय 8, एंजॉय 8 प्लस और एंजॉय 8ई को चीन के बाजारों में उतारा है. ये तीन नए स्मार्टफोन 'एंजॉय' फैमिली का हिस्सा हैं. पी 20 सीरीज से ठीक उलट ये डिवाइस एंट्री लेवल और मिड रेंज में अपनी दावेदारी पेश करेंगे.


हुवावे एंजॉय 8 प्लस: इस स्मार्टफोन का मेजरमेंट 152.4 x 73 x 7.8 एमएम का है साथ ही यह स्मार्टफोन 150 ग्राम वजनी है. इस स्मार्टफोन की स्क्रीन 5.7 इंच एचडी + (1440 x 720 पी) की है जिसका एस्पेक्ट रेशियो 18: 9 के साथ आता है. साथ ही इसकी स्क्रीन 2.5डी कर्व्ड भी है. स्मार्टफोन के अंदर ओक्टा-कोर किरीन 659 का प्रोसेसर दिया गया है जो माली टी-830-एमपी2 जीपीयू के साथ दिया गया है. इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. कैमरे के लिहाज से डुअल रियर सेटअप वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी शूटर एलईडी फ्लैश+ वहीं 2-मेगापिक्सेल सेकेंडरी शूटर एलईडी फ्लैश दिया गया है. फ्रंट-फेस कैमरा 16-मेगापिक्सेल+ 2-मेगापिक्सेल शूटर का है. स्मार्टफोन को पावर करने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है. यह डिवाइस ईएमआईआईआई 8.0 पर चलाता है जो एंड्रॉइड 8.0 ओरिओ पर आधारित है. स्मार्टफोन को लॉक-अनलॉक करने के लिए फ़िंगरप्रिंट स्कैनर फोन के पीछे दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में 4 जी वीओएलटीइ, वाईफाई, ब्लूटूथ 4.1, ग्लोनास को शामिल किया गया है.


हुवावे एंजॉय 8: इस स्मार्टफोन मिजेमेंट 158.3 x 76.7 x 7.8 एमएम का है साथ ही यह स्मार्टफोन 155 ग्राम वजनी है. इस स्मार्टफोन की स्क्रीन 5.99 इंच एचडी + (1440 x 720 पी) की है जिसका एस्पेक्ट रेशियो 18: 9 के साथ आता है. साथ ही स्क्रीन पर 2.5डी का कर्व्ड भी है. स्मार्टफोन के अंदर ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 430 एसओसी का प्रोसेसर एड्रीनो 505 जीपीयू के साथ दिया गया है. इसमें 3/4 जीबी रैम और 32/64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. कैमरे के लिहाज से इस डिवाइस में पिछले हुवावे एंजॉय 8 प्लस की ही तरह डुअल रियर सेटअप वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी शूटर एलईडी फ्लैश+, वहीं 2-मेगापिक्सेल सेकेंडरी शूटर एलईडी फ्लैश दिया गया है. फ्रंट-फेस कैमरा 16-मेगापिक्सेल+, 2-मेगापिक्सेल शूटर है. स्मार्टफोन को पावर करने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है. यह डिवाइस ईएमआईआईआई 8.0 पर चलाता है जो एंड्रॉइड 8.0 ओरिओ पर आधारित है. स्मार्टफोन को लॉक-अनलॉक करने के लिए फ़िंगरप्रिंट स्कैनर फोन के पीछे दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में 4 जी वीओएसटीइ, वाईफाई, ब्लूटूथ 4.1, ग्लोनास को शामिल किया गया है. साथ ही इस डिवाइस में 3.5 एमएम का हेडफोन जैक भी दिया गया है.


हुवावे एंजॉय 8ई: इस स्मार्टफोन मेजरमेंट 158.3 x 76.7 x 7.8 एमएम का है साथ ही यह स्मार्टफोन 155 ग्राम वजनी है. इस स्मार्टफोन की स्क्रीन 5.7 इंच एचडी + (1440 x 720 पी) की है जिसका एस्पेक्ट रेशियो 18: 9 के साथ आता है. साथ ही स्क्रीन पर 2.5डी का कर्व्ड भी है. स्मार्टफोन के अंदर ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 430 एसओसी का प्रोसेसर एड्रीनो 505 जीपीयू के साथ दिया गया है. इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. कैमरे के लिहाज से इस डिवाइस में पिछले हुवावे एंजॉय 8 प्लस की ही तरह डुअल रियर सेटअप वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी शूटर एलईडी फ्लैश+, वहीं 2-मेगापिक्सेल सेकेंडरी शूटर एलईडी फ्लैश दिया गया है. फ्रंट-फेस कैमरा 16-मेगापिक्सेल+, 2-मेगापिक्सेल शूटर है. स्मार्टफोन को पावर करने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है. यह डिवाइस ईएमआईआईआई 8.0 पर चलाता है जो एंड्रॉइड 8.0 ओरिओ पर आधारित है. स्मार्टफोन को लॉक-अनलॉक करने के लिए फ़िंगरप्रिंट स्कैनर फोन के पीछे दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में 4 जी वीओएसटीइ, वाईफाई, ब्लूटूथ 4.1, ग्लोनास को शामिल किया गया है. साथ ही इस डिवाइस में हुआवे एंजॉय 8 की ही तरह 3.5 एमएम का हेडफोन जैक भी दिया गया है.


हुवावे8 प्लस 64 जीबी मॉडल की कीमत लगभग 17,600 रुपये 128 जीबी स्टोरेज मॉडल के लिए की कीमत 19,670 रुपये रखी जाने की संभावना है. हुवावे 8ई की कीमत 11,385 रुपये, वहीं 32 जीबी मॉडल वाले हुवावे 8 की कीमत 13,455 रुपये और 64 जीबी मॉडल की कीमत 15,530 रुपये आंकी जा सकती है.