नई दिल्ली: फ्लैगशिप पी30 सीरीज के साथ हुवावे ने अपने यूजर्स को कई सारे और भी सरप्राइज दिए. इसमें सबसे पहला था दो वॉच GT स्मार्टवॉच के दो नए एडिशन. लेकिन ठीक इसके बाद कंपनी ने वायरलेस इयरफोन पर से भी पर्दा उठा दिया.


इन वायरलेस इयरफोन को Freelace के नाम से जाना जा रहा है. और इसकी खूबी ये है कि ये जल्दी से हुवावे स्मार्टफोन्स के साथ कनेक्ट हो जाते हैं. हालांकि कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है. लेकिन इतना जरूर कहा जा रहा है कि इसे सेलेक्टेड देशों में 11 अप्रैल से उपलब्ध करवा दिया जाएगा. यूजर्स को यहां ब्लैक, सनराइज, हरा, और मूनलाइट सिल्वर कलर ऑप्शन मिलता है.


क्या है इसके फीचर्स


ये वायरेलस एयरपॉड और गैलेक्सी बड्स की तरह पूरी तरह वायरलेस नहीं है. और न ही ये आपको वनप्लस के बुलेट वायरलेस की याद दिलाएंगे. इसके मेमोरियल मेटल को लिक्विड सिलिकॉन में लपेटा गया है यानी की ये काफी सॉफ्ट और स्किन फ्रेंडली है. वहीं तेजी से पेयरिंग के लिए हमें राइट इयरबड को इसके केबल और फिर वॉल्यूम बटन से अलग करना पड़ा जिससे यूएसबी टाइप सी कनेक्टर का खुलासा किया जा सके. ये किसी भी हुवावे के फोन में डाला जा सकता है जो टाइप सी पोर्ट और EMUI 9.1 पर काम करता है.


वहीं इसे चार्ज करने के लिए टाइप सी को किसी के साथ भी कनेक्ट किया जा सकता है. हुवावे का कहना है कि 5 मिनट के चार्ज के बाद यूजर्स 4 घंटे का बैकअप ले सकते हैं. वहीं इसमें आपको वॉल्यूम एडजस्ट और म्यूजिक प्लेबैक का भी ऑप्शन मिलता है. वहीं अगर आप दो सेकेंड तक बटन को क्लिक कर रखते हैं तो आपके फोन पर वॉयस असिस्टेंट एक्टिवेट हो जाएगा.