Huawei के इन स्मार्टफोन्स पर दिया जा रहा है 5,000 रुपये की छूट
यूजर्स 9 महीने के EMI ऑप्शन भी ले सकते हैं. हुवावे पी20 लाइट फ्रंट और बैक ग्लास डिजाइन के साथ आता है. फोन में डुअल रियर कैमरा, नॉच डिस्प्ले, फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है.
![Huawei के इन स्मार्टफोन्स पर दिया जा रहा है 5,000 रुपये की छूट Huawei Grand Sale Crazy Hour Deals: Up to Rs 5,000 flat discount on P20 Lite, Nova 3i, Nova 3 and P20 Pro via Amazon India Huawei के इन स्मार्टफोन्स पर दिया जा रहा है 5,000 रुपये की छूट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/09/10132915/Capture.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: हुवावे अपने ग्रैंड सेल 'क्रेजी ऑर डील्स' के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुका है जहां कंपनी अपने प्रीमियम स्मार्टफोन्स पर 10,000 रुपये फ्लैट डिस्काउंट दे रही है. सेल की शुरूआत 11 सितंबर से लेकर 13 सितंबर तक चलेगी. यूजर्स इस सेल का फायदा एमेजन इंडिया पर इस दिन 12 बजे से लेकर 3 बजे के बीच उठा सकते है. फ्लैट डिस्काउंट के अलावा एक्सचेंज ऑफर और EMI की भी सुविधा दी जा रही है. तो चलिए इन बेहतरीन डील्स पर एक बार नजर डालते हैं.
हुवावे पी20 लाइट
हुवावे पी20 लाइट को भारत में 19,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था लेकिन अब 2000 रुपये के डिस्काउंट के बाद यूजर्स इस फोन को 17,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. यूजर्स 9 महीने का EMI ऑप्शन भी ले सकते हैं. हुवावे पी20 लाइट फ्रंट और बैक ग्लास डिजाइन के साथ आता है. फोन में डुअल रियर कैमरा, नॉच डिस्प्ले, फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है.
हुवावे नोवा 3 आई
हुवावे के इस स्मार्टफोन को भारत में 20,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था जहां अब इस फोन पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. फोन की कीमत अब 19,990 रुपये हो गई है. ऑफर के तौर पर EMI ऑप्शन की शुरूआत 2,221 रुपये से हो रही है जहां रिलायंस जियो की तरफ से 100 जीबी जेटा और 1200 रुपये का कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है.
हुवावे नोवा 3
अगला स्मार्टफोन नोवा 3 है जिसें 34,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था. फोन पर 20,00 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. स्मार्टफोन ग्रेडिएंट फिनिस और ग्लास बैक, नॉच डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा और फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है. फोन में नो कॉस्ट ईएमआई और रिलायंस जियो की तरफ से फ्री डेटा और कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है.
हुवावे पी20 प्रो
हुवावे की तरफ से इस फ्लैगशिप फीचर स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन को 64,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था जहां इसपर अब 5000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. स्मार्टफोन को अब 59,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है. वहीं 12 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई की भी सुविधा मिल रही है जिसकी शुरूआत 5000 रुपये प्रति महीने से हो रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)